PKL 2025: देवांक के तूफान में उड़ी हरियाणा स्टीलर्स, इतने रेड प्वाइंट्स लेकर मचाया हाहाकार
PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुए धमाकेदार मुकाबले में देवांक की कप्तानी का दम देखने को मिला. टीम ने 54-44 के स्कोर से जीत हासिल की. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से 2 सुपर 10 देखने को मिले. पढ़िए पूरी खबर

PKL 2025: देश की दूसरी सबसे फेमस फ्रेंचाइजी लीग प्रो कबड्डी लीग का रोमांच लोगों के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है. सीजन का छठा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया. इस मैच में देवांक की कप्तानी वाली बंगाल वॉरियर्स का दबदबा देखने को मिला. देवांक ने इस मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को हर मामले में पीछे छोड़ दिया. बंगाल की टीम ने 10 प्वाइंट के अंतर से जीत दर्ज कर हरियाणा स्टीलर्स को हार का स्वाद चखाया. इस सीजन की ये अभी तक की सबसे बड़ी जीत रही और बंगाल ने अपने पहले ही मैच में जीत का खाता खोल दिया. इस सीजन बाकि मैचों से तुलना करें तो इस मैच में रेडर्स का दबदबा देखने को मिला और दोनों ही टीमें आक्रामक नजर आईं.
When you've got the Scorpion King, Jang Kun Lee, on your team 🦂 #ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #BengalWarriorz pic.twitter.com/eQEZCL9Xsb
---Advertisement---— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 31, 2025
देवांक ने किया कमाल का का प्रदर्शन
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने धमाकेदार अंदाज में रेड करते हुए 21 अंक अपनी झोली में डाले. उन्होंने कुल 28 रेड की जिसमें से कुल उनकी 18 रेड सफल रही. इस दौरान उन्होंने 15 टच प्वाइंट और 6 बोनस प्वाइंट हासिल किए हैं. उनके अलावा मनप्रीत ने भी मैच में सुपर 10 अपने नाम किया. उन्होंने कुल 14 रेड डालते हुए 13 प्वाइंट्स हासिल किए. इन दोनों के खास प्रदर्शन के दम पर ही बंगाल ने 54-44 से जीत हासिल की है.
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी रह गए थोड़ा पीछे
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने इस मैच अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था. टीम ने इस मैच में 44 अंक हासिल किए जिसमें रेडर शिवम पटारे और विनय ने सबसे ज्यादा योगदान दिया. शिवम पटारे ने इस मैच में कुल 18 रेड करते हुए 17 अंक हासिल किए, जिसमें से 12 टच प्वाइंट रहे तो वहीं 5 बोनस प्वाइंट रहे. 18 रेड करते हुए वो केवल 3 बार आउट हुए और बाकी हर बार उन्होंने बंगाल के डिफेंस को भेदा. उनके साथ-साथ विनय ने भी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और 13 अंक हासिल किए.