PKL 2025: कबड्डी में इन टीमों के बीच होगा घमासान, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज 4 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे. गुजरात जायंट्स के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी तो वहीं दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा आमने सामने होंगे. यहां जानें कि कहां देख पाएंगे लाइव मैच

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. हर दिन के साथ टूर्नामेंट में कांटे के मैच देखने को मिल रहे हैं और रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार 23 सितंबर को टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 4 टीमें अपना दम दिखाती हुई नजर आएंगी. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच होगा, जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. इसके बाद रात 9 बजे जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा की भिड़ंत देखने को मिलेगी. चलिए आपको बताते हैं इन मैचों का लाइव प्रसारण आप कब और कहां देख पाएंगे.
View this post on Instagram---Advertisement---
जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगे गुजरात और तेलुगू
गुजरात जायंट्स और तेलुगू टाइटंस दोनों ही टीमें पिछले मुकाबले में जीत के साथ इस मैच में उतरेगी. गुजरात की टीम अभी तक टूर्नामेंट में सबसे निचले पायदान पर है. 7 में से टीम ने अब केवल 1 ही मैच में जीत हासिल की है जो कि टीम को आखिरी मैच में ही मिली थी. इसी के साथ तेलुगु टाइटंस ने 9 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है तो वहीं 5 में हार का सामना किया है. दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात जाइंट्स का पलड़ा भारी है. टीम ने 12 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है.
जयपुर और मुंबा में होगी कांटे की टक्कर
दिन का दूसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुंबा का होगा. जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है तो वहीं यू मुंबा 7वें नंबर है. दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों के बीच अभी तक प्रो कबड्डी लीग में 25 मैच हुए हैं जिसमें से 11-11 बार दोनों टीमों ने जीत हासिल की है तो वहीं 3 बार मैच टाई रहा है.
कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज के ये मुकाबले जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. इसके अलावा मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉस्टार पर होगी.