PKL 2025: 36-36 की बराबरी पर खत्म हुआ रोमांचक मैच, फिर भी हरियाणा ने यू मुंबा से जीती बाजी
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार जीत हासिल की. मैच 36-36 की बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन इसके बाद टाई ब्रेकर में हरियाणा ने बाजी मार ली. टीम के लिए कौन रहा सबसे हिट खिलाड़ी आइए जानते हैं.

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. दर्शकों को अभी से टक्कर के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बुधवार रात हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच खेले गया मैच भी कांटे का हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और समय खत्म होने तक स्कोर 36-36 की बराबरी पर था. इसके बाद मैच में विजेता का फैसला टाई ब्रेकर से किया गया. हरियाणा ने टाई ब्रेकर में बाजी मारते हुए 7-6 से मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए अजीत चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जती की कहानी लिखी.
The spotlight was on Ajit Chouhan in matchday 6️⃣ 💪#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #UMumba pic.twitter.com/EQ77N0GIl0
---Advertisement---— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 3, 2025
हरियाणा ने खोला जीत का खाता
हरियाणा स्टीलर्स के लिए ये इस सीजन की पहली जीत रही. टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन यू मुंबा के खिलाफ खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए जीत का खाता खोला. यू मुंबा इस मैच से पहले जीत के रथ पर सवार थी और लग रहा था कि उसको हरा पाना मुश्किल होगा. मुंबा अपने दोनों मैच जीतकर मैदान पर उतरी थी और इस सीजन उनके लिए ये पहली हार रही.
अजीत चौहान ने हासिल किया सुपर 10
यू मुंबा की टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने जमकर अपनी चमक बिखेरी. अजीत चौहान ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज में रेड करते हुए सुपर 10 झटका. उन्होंने मैच में कुल 12 अंक हासिल किए. हालांकि उनके अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी 5 अंक भी नहीं जुटा पाया और यही टीम की हार का प्रमुख कारण भी बना. दूसरी तरफ हरियाणा के लिए सभी खिलाड़ियों ने मिला जुला प्रदर्शन किया.नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 9 प्वाइंट्स हासिल किए.