PKL 2025: ‘मैं कबड्डी छोड़ दूंगा अगर…’ फ्रेंचाइजी के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप पर पवन सहरावत ने तोड़ी चुप्पी
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 सीजन के बीच एक बवाल खड़ा हो गया है. तमिल थलाइवाज ने बीच सीजन अपने कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी पवन सहरावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए टीम से बाहर कर दिया. इस आरोप पर अब पवन ने जवाब दिया है.

Pawan Sehrawat, PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के बीच तमिल थलाइवाज की टीम ने अचानक ऐसा फैसला किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी पवन सहरावत को तमिल थलाइवाज ने अपनी टीम से बाहर कर दिया. तमिल थलाइवाज ने अपने कप्तान पर ही अनुशासनहीनता का आरोप लगाया और बीच सीजन टीम से निकाल दिया. फ्रेंचाइजी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. वहीं, इसपर अब पवन सहरावत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और आरोप सही साबित होने पर कबड्डी को छोड़ देने तक की बात कह दी है.
मैं कबड्डी छोड़ दूंगा – पवन सहरावत
पवन सहरावत ने तमिल थलाइवाज के द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. सहरावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “कल की पोस्ट के बाद, मैं आप सभी के कॉल और मैसेज के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं सीजन 9 में भी इसी टीम का हिस्सा था और उस समय अपनी चोट के दौरान मुझे काफी सपोर्ट भी मिला था. कोच संजीव बालियान साहब ने भी मेरी काफी मदद की और कैंप से ही उन्होंने मेरा साथ दिया.”
पवन ने आगे कहा, “मेरे छोटे भाई अर्जुन देशवाल और मैंने टीम को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई थीं. हालांकि, एक व्यक्ति विशेष की वजह से हम उस प्लान पर काम नहीं कर पाए. फ्रेंचाइजी ने मुझ पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए हैं और मैं भारतीय टीम का हिस्सा हूं और अनुशासन का मतलब पूरी तरह जानता हूं. टीम ने जो मेरे ऊपर इल्जाम लगाए हैं, अगर वो 1% भी कहीं से सही हो तो मैं भरोसा दिलाता हूं कि मैं कबड्डी खेलना छोड़ दूंगा. मैं कहीं से गलत नहीं हूं और इस बात पर कायम रहूंगा.”
View this post on Instagram---Advertisement---
तमिल थलाइवाज ने लगाए थे आरोप
तमिल थलाइवाज ने 13 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक बयान में बताया था कि काफी सोच विचार करने के बाद कोड ऑफ कंडक्ट को ध्यान में रखते हुए पवन सहरावत को अनुशासनात्मक कारणों के चलते टीम से बाहर करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि, PKL 2025 के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने पवन सहरावत को 59.50 लाख रुपये में खरीदा था और टीम का कप्तान बनाया था.
इस तरह पवन की तमिल थलाइवाज टीम में वापसी हुई थी और फैंस को उनसे काफी उम्मीदे थी. हालांकि, इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पवन इस सीजन एक भी सुपर 10 नहीं लगा सके और पहले मैच में 9 रेड पॉइंट लेने के बाद उन्होंने अगले दो मैचों में सिर्फ 7 और 6 रेड पॉइंट हासिल किए.