PKL 2025: टाईब्रेकर के रोमांच में पुनेरी पल्टन ने बेंगलुरू बुल्स को दी पटखनी, लीग स्तर पर रचा नया इतिहास
PKL 2025: पीकेएल-12 के लीग चरण में पहली बार लागू हुए टाईब्रेकर में पुनेरी पल्टन ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 6-4 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर..

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में पहले दिन से ही फैंस को रोमांच देखने को मिलना शुरू हो गया. पहले दिन उस समय रोमांच चरम पर पहुंच गया जब पुनेरी पल्टन ने पहली बार लीग चरण में लागू किए गए टाईब्रेकर नियम के तहत बेंगलुरू बुल्स को 6-4 से हरा दिया. निर्धारित 40 मिनट के खेल में दोनों टीमें 32-32 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद नए नियमों के तहत मुकाबले का नतीजा तय हुआ.
पहली बार लागू हुआ टाईब्रेकर
टाईब्रेकर में दोनों टीमों ने पांच-पांच रेडर्स चुने, जबकि डिफेंस में सात खिलाड़ी मैट पर मौजूद थे. पल्टन की ओर से पंकज मोहिते ने शुरुआत की और सफल रेड के साथ टीम को बढ़त दिलाई. बुल्स की तरफ से अलीरेजा ने बराबरी की. इसके बाद स्कोर धीरे-धीरे 4-4 तक पहुंचा, लेकिन अंतिम दो रेड्स में पल्टन ने बाज़ी मार ली. असलम की रेड ने स्कोर 5-4 किया और फिर विशाल भारद्वाज ने अंतिम रेड में धीरज राजवीर को लपककर जीत की मुहर लगा दी.
उठा-पटक से भरपूर रहा शुरुआती मुकाबला
नियमित समय में बुल्स ने तेज शुरुआत की और शुरुआती तीन मिनट में ही 4-2 की बढ़त बना ली थी. हालांकि पल्टन के आदित्य शिंदे ने सुपर रेड के जरिए पलटवार करते हुए स्कोर को 5-4 कर दिया. पहले हाफ के अंत तक स्कोर 13-13 की बराबरी पर था.
दूसरे हाफ की शुरुआत में बुल्स ने बढ़त ली लेकिन पंकज मोहिते की चार अंकों वाली दमदार रेड ने न केवल आलआउट को टाला, बल्कि पल्टन को फिर से मुकाबले में ला खड़ा किया. मैच के अंतिम क्षणों तक स्कोर बार-बार पलटता रहा. कभी पल्टन आगे, तो कभी बुल्स.
तकनीकी अंक के कारण बराबरी पर पहुंचा स्कोर
आखिरी मिनटों में आकाश ने शानदार रेड करते हुए बुल्स को 32-31 की बढ़त दिलाई. लेकिन अंतिम रेड पर पंकज को जर्सी पुलिंग के कारण एक तकनीकी अंक मिला और स्कोर 32-32 की बराबरी पर पहुंच गया.
इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
पुनेरी पल्टन की ओर से आदित्य ने 9, पंकज ने 6 अंक जुटाए जबकि डिफेंडर गौरव खत्री ने हाई-5 लगाया. दूसरी ओर बेंगलुरू बुल्स के लिए आकाश रहे सबसे चमकदार सितारे, जिन्होंने 12 अंक बटोरे. कप्तान अंकुश राठी ने भी हाई-5 पूरा किया.