PKL 2025: रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा ने मारी बाजी, टाई ब्रेकर में हुआ मैच का फैसला
PKL 2025: यू मुंबा और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला गया मैच बेहद ही रोमांचक रहा, जिसका फैसला टाई ब्रेकर से हुआ. जीत के साथ यू मुंबा ने अपने नए सीजन की शुरुआत की तो वहीं गुजरात के हाथों हार लगी. किस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन यहां जानें...

PKL 2025: प्रो कबड्डी के 12वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो रही है. इस सीजन पहले ही दिन से रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. शनिवार रात यू मुंबा और गुजरात जाइंट्स के बीच खेले गए मैच ने फैंस की धड़कनें बढ़ाने का काम किया. दोनों हाफ खत्म होने के बाद 29-29 की बराबरी पर मैच खत्म हुआ. इसके बाद यू मुंबा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टाई ब्रेकर में जीत हासिल की. यू मुंबा की तरफ से रोहित राघव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सफल रेड की और टीम के लिए 7 अंक जुटाए.
Sunil Kumar overpowers Shadloui in a thrilling tie-breaker 🤯💪#ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #UMumba #GujaratGiants pic.twitter.com/TNdfqaK69T
---Advertisement---— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2025
यू मुंबा ने जीत से की शुरुआत
यू मुंबा के लिए ये इस सीजन का पहला मैच था और टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. 2 हाफ खत्म होने के बाद जब मैच टाई रहा तो फिर दोनों टीमों को 5-5 रेड करने का मौका मिला. इसमें यू मुंबा के रेडरों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 6-5 से बाजी मार ली. यू मुंबा के लिए रोहित राघव और अजीत चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रोहित ने मैच में कुल 7 प्वाइंट्स हासिल किए, जिसमें 1 टच, 2 बोनस और 4 टैकल प्वाइंट्स रहे. इसके अलावा अजीत ने टीम के लिए 7 रेड की जिसमें से उनकी 3 रेड सफल रही और इस दौरान उन्होंने 4 बोनस प्वाइंट्स भी हासिल किए.
गुजरात ने दी बराबरी की टक्कर
यू मुंबा और गुजरात जाइंट्स के बीच हुए इस मुकाबले में यू मुंबा ने भले ही अंतिम पलों में जीत हासिल की लेकिन गुजरात के खिलाड़ियों ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए हिमांशु सिंह ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किए. कुल 13 में से उनकी 4 रेड सफल रही जिसमें उन्होंने 5 टच प्वाइंट्स हासिल किए. उनके अलावा राकेश ने 5 प्वाइंट्स हासिल किए और अंतिम पलों तक टीम को मै में बनाए रखा.