PKL 2025: गगन गौड़ा ने फिर मचाया धमाल, पटना पाइरेट्स को हराकर यूपी योद्धास ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 7वें मुकाबले में यूपी योद्धास ने पटना पाइरेट्स को 34-31 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यूपी की ओर से एक बार फिर गगन गौड़ा ने कमाल का खेल दिखाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई.

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग के 7वें मुकाबले में यूपी योद्धास और पटना पाइरेट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. यूपी के लिए गगन गौड़ा कमाल का प्रदर्शन किया, तो वहीं पटना की ओर से अयान ने पूरी जान लगा दी. एक समय इस मुकाबले में पटना की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन मैच में ज्यादातर समय पीछे रहने के बावजूद यूपी की टीम ने आखिरी 10 मिनट में लगातार अंक बोटोरते हुए जीत हासिल कर ली. यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 34-31 से हराया. यह यूपी की लगातार दूसरी जीत रही.
गगन गौड़ा ने मचाया धमाल
यूपी योद्धा के लिए गगन गौड़ा और सुमित ने कमाल का खेल दिखाया. गगन ने शुरुआत से ही आक्रामक रेड्स करते हुए विपक्षी डिफेंस पर दबाव बनाया और 5 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए. वहीं टीम के डिफेंडर सुमित ने भी मजबूती से खेलते हुए 5 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए. इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से यूपी ने मैच का पासा पलट दिया. इसके अलावा भावनी राजपूत ने भी 5 रेड पॉइंट्स जोड़कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
पटना के लिए चमके मनिंदर और आयान
पटना पाइरेट्स की ओर से मनिंदर सिंह सबसे ज्यादा छाए रहे. उन्होंने शानदार 7 रेड्स करके यूपी के डिफेंस को कई बार तोड़ा, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. उनके अलावा आयान लोहचब ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 पॉइंट्स बटोरे. हालांकि इन दोनों की मेहनत टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाई और पटना को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
आखिरी पलों तक मुकाबला बेहद कड़ा रहा, लेकिन यूपी योद्धा ने 34-31 से जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ यूपी की टीम आत्मविश्वास से भर गई है और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर चुकी है. दूसरी तरफ पटना को अब अगली भिड़ंत में जीत दर्ज करने के लिए और बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा.
ये है योद्धाज़ का चक्रव्यूह 🤯💙#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #PatnaPirates pic.twitter.com/5nA94CGCYR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 1, 2025