---Advertisement---

 
अन्य खेल

PKL Season 12: यू मुंबा ने किया बड़ा ऐलान, पूर्व खिलाड़ी को ही बना दिया टीम का हेड कोच

PKL Season 12: प्रो कबड्डी लीग में लंबे समय बाद राकेश कुमार की एंट्री हुई है. इस बार वो खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच के तौर पर जलवा दिखाएंगे. यू मुंबा टीम ने उन्हें हेड कोच बनाया है.

Mumba Team appoint Rakesh Kumar as new head coach
Mumba Team appoint Rakesh Kumar as new head coach

PKL Season 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 12वें सीजन की तैयारी तेज है. टीमें अपना कोर मजबूत करने में जुट गई हैं. इस बीच यू मुंबा ने बड़ा फैसला किया है. 11वें सीजन में एलिमिनेटर में हारने वाली यू मुंबा ने नए कोच का ऐलान कर दिया है. नया कोच और कोई नहीं बल्कि राकेश कुमार बनाए गए हैं, जो इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी जलवा दिखा चुके हैं. 11वें सीजन में एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद मुंबा ने अपने हेड कोच गोलामरेजा मजांदरानी को हटा दिया था.

राकेश कुमार ने अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था, फिर 2019 में बतौर कोच वापसी की थी. उस वक्त जब वो पहली बार हरियाणा के कोच बने तो उनकी उम्र 36 साल थी. बतौर कोच अपने पहले ही सीजन में उन्होंने हरियाणा को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. हालांकि, अगले सीजन में टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई और इसके बाद राकेश को कोच पद से हटा दिया गया था.

कैसा रहा राकेश कुमार का करियर?

राकेश कुमार का लीग में बतौर खिलाड़ी करियर बेहतरीन रहा है. 2017 में तेलुगु टाइटंस के लिए अपना आखिरी PKL सीजन खेला था. उन्होंने लीग में 59 मैच खेलकर 260 पॉइंट अपने नाम किए थे. राकेश बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे. PKL में उन्होंने 186 पॉइंट रेड में और 74 पॉइंट टैकल में हासिल किए थे. दो सीजन उन्होंने यू मुंबा के लिए भी खेला था. अब इसी टीम के वो कोच बनाए गए हैं.

---Advertisement---

कबड्डी के बढ़िया जानकार हैं राकेश

अर्जुन पुरस्कार विजेता राकेश कुमार को इस खेल का जानकार माना जाता है. पीकेएल के पहले संस्करण में उन पर सबसे अधिक बोली लगी थी. पटना पाइरेट्स ने इस स्टार को 12.6 लाख में खरीदा था. अगले सीजन में उनके साथी रह चुके अनूप कुमार और अजय ठाकुर जैसे दिग्गज भी कोचिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं. अब फैंस अपने इन चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें:जादू-टोने से जीती टीम इंडिया’, भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान ने लगाए Team India पर आरोप, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.