रिंग में जिंदगी की जंग हार गया खिलाड़ी, हार्ट अटैक ने निगल ली एक और जान, वीडियो वायरल
चंडीगढ़ में वुशु चैंपियनशिप के दौरान एक खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से बीच रिंग में ही मौत हो गई।

Heart Attack Death: हार्ट अटैक से जान गंवाने के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई खबर ऐसी सामने आती है, जहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है। ऐसा ही एक और केस पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से सामने आया है।
बॉक्सिंग की रिंग में लड़े रहे खिलाड़ी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह मैच के दौरान ही जिंदगी की जंग हार गया। यह दिल दहला देने वाला हादसा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप में हुआ। हार्ट अटैक से अपनी जान गंवाने वाले खिलाड़ी का नाम मोहित शर्मा बताया जा रहा है और वह राजस्थान के रहने वाले थे।
बॉक्सिंग रिंग मे चली गई जान
दरअसल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वुशु चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट में बॉक्सिंग का मैच खेला जा रहा था। दो खिलाड़ी रिंग में आपस में भिड़ रहे थे तभी एक प्लेयर ने अपना होश खो दिया और वह नीचे की तरफ गिरने लगा। मोहित नाम के खिलाड़ी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह देखते ही देखते जमीन पर धड़ाम से गिर पड़े।
जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा 21 साल को वुशू चैम्पियनशिप में मैच के दौरान हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। ये टूर्नामेंट मोहाली, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहा था। pic.twitter.com/3wKPNrXfSd
---Advertisement---— sushant (@pareek12sushant) February 25, 2025
मोहित जब दोबारा से उठ नहीं पाए, तो अंपायर ने उनको चेक किया। इसके साथ ही वहां मौजूद सभी अधिकारी भी पहुंच गए और मोहित को उठाने का प्रयास करने लगे। मोहित के होश में ना आने के बाद उन्हें दो लोग उठाकर रिंग से बाहर ले गए। हालांकि, मोहित की जान नहीं बच सकी और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई।
लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के केस
हार्ट अटैक से खिलाड़ियों की जान जाने के पिछले कुछ समय में कई मामले सामने आए हैं। सिर्फ बॉक्सिंग ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी इसी तरह से दिल का दौरा पड़ने की वजह से कई प्लेयर्स अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरे देश में हार्ट अटैक से पिछले एक से दो साल में कई मौतें हो चुकी हैं।