---Advertisement---

 
अन्य खेल

भारत करेगा 2030 Commonwealth Games की मेजबानी? मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Commonwealth Games 2030: भारत सरकार ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मेजबानी के लिए भारत की बोली को मंजूरी दे दी है.

Commonwealth Games 2030
Commonwealth Games 2030

Commonwealth Games 2030: भारत सरकार ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए भारत की बोली को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बोली स्वीकार होने पर गुजरात सरकार को आर्थिक मदद देने और मेजबानी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने का रास्ता भी साफ हो गया है. अगर भारत को मेजबानी मिलती है, तो ये दूसरा मौका होगा जब देश राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. इससे पहले भारत ने 2010 में नई दिल्ली के इस बड़े आयोजन की मेजबानी की थी.

अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन

भारत सरकार ने मेजबान शहर के रूप में अहमदाबाद को चुना है. जहां मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले ही अपनी क्षमता दिखा चुका है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी के साथ-साथ 2022, 2023 और 2025 के आईपीएल फाइनल भी इसी मैदान पर हुए. अगर अहमदाबाद को 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलती है, तो ये भारत के लिए भविष्य में ओलंपिक 2036 या उससे आगे किसी बड़े इवेंट की दावेदारी पेश करने का भी बड़ा कदम साबित हो सकता है.

---Advertisement---

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 में भाग लेंगे 72 देश

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 में 72 देशों को भाग लेने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि अहमदाबाद में इन खिलाड़ियों और मेहमानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं. वहीं, सरकार का मानना है कि इस इवेंट से नए रोजगार के मौके बनेंगे, पर्यटन बढ़ेगा और साथ ही ट्रांसपोर्ट, मीडिया, इवेंट मैनेजमेंट और आईटी जैसे कई सेक्टरों को भी बड़ा फायदा होगा.

कैबिनेट की मंजूरी के साथ अब वो तमाम औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं जो बोली प्रक्रिया के तहत राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को चाहिए. हालांकि, भारत को अब भी कुछ प्रतिस्पर्धा झेलनी पड़ सकती है. शुरुआत में कनाडा और नाइजीरिया ने भी मेजबानी के लिए दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन दोनों पीछे हट गए. अब 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी किसे मिलेगी, इसका ऐलान अगले साल होने की उम्मीद है. बता दें कि, 2026 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा. पिछली बार साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में CWG का आयोजन हुआ था.

ये भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने दिखाया दम, मीरा बाई चानू समेत इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.