---Advertisement---

 
अन्य खेल

PM नरेंद्र मोदी से मिले ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, पत्नी हिमानी मोर भी साथ आईं नजर

Neeraj Chopra meets PM Modi: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान नीरज की पत्नी हिमानी मोर भी उनके साथ नजर आईं. प्रधानमंत्री ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Neeraj Chopra Meets PM Narendra Modi
Neeraj Chopra Meets PM Narendra Modi

Neeraj Chopra Meets PM Narendra Modi: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ‘गोल्डन बॉय’ के नाम मशहूर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार, 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान नीरज की पत्नी हिमानी मोर भी उनके साथ नजर आईं. यह मुलाकात नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर हुई और इस दौरान PM मोदी ने खेल सहित कई मुद्दों पर नीरज के साथ चर्चा की. प्रधानमंत्री ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

PM मोदी ने दी जानकारी

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर ओलपिंक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ हुई इस खास मुलाकात की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने लिखा, “आज सुबह 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात हुई. इस मुलाकात में हमारे बीच कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई, जाहिर तौर पर इस दौरान हमने खेल को लेकर भी काफी बातचीत की.” पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में इस मुलाकात की दो तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में नीरज और उनकी पत्नी हिमानी को प्रधानमंत्री से बातचीत करते देखा जा सकता है.

---Advertisement---

नीरज ने इसी साल हिमानी से की थी शादी

गौरतलब है कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 25 जनवरी 2025 को टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की थी. 27 साल के नीरज ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की थी. उनकी शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे. चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी थी.

---Advertisement---

साल 2025 में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

भारतीय स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए साल 2025 उतार चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ नीरज इस साल दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर तक भाला फेंकने के जादुई आंकड़े को छूने में कामयाब रहे, तो दूसरी तरफ टोक्यो में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में निराशा हाथ लगी. हालांकि, भारत के जैवलिन खिलाड़ी सचिन यादव ने अपनी प्रदर्शन से सबका दिल जीता.

वहीं, नीरज ने इस साल अपनी मेजबानी में हुए नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज को खेलों में उनकी शानदार उपलब्धियों के सम्मान में इसी साल प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ की मानद उपाधि दी गई.

ये भी पढ़ें- Ashes में लगातार हार के बीच इंग्लैंड की टीम पर लगे शराब के नशे में डूबे रहने के आरोप, ECB करेगी जांच


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.