---Advertisement---

अन्य खेल

भारत को मिला नया विश्व चैंपियन, प्रणव वेंकटेश ने जीता वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2025 का खिताब

भारत के ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने शुक्रवार को मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में स्लोवेनिया के मैटिक लेवरेंसिक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीत ली.

Pranav Venkatesh
Pranav Venkatesh

Pranav Venkatesh becomes World Junior Chess Champion: चेस की दुनिया में भारत को एक और 18 वर्षीय विश्व चैंपियन मिल गया है. ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने शुक्रवार को मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में खेले गए विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2025 के ओपन सेक्शन में खिताबी जीत दर्ज की. उन्होंने 63 देशों के 157 खिलाड़ियों को मात दी, जिनमें 12 ग्रैंडमास्टर्स भी शामिल थे.

प्रणव ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और उनका सबसे यादगार पल मैटिक लावरेंसिक के खिलाफ ड्रॉ रहा, जिससे उन्होंने 9/11 अंकों के साथ टूर्नामेंट का शानदार अंत किया.

---Advertisement---

विश्वनाथन आनंद ने दी बधाई

महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने प्रणव वेंकटेश की इस शानदार उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वेंकटेश को बधाई! वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल का विश्लेषण कर सुधार करने की कोशिश करते हैं. वह सुझाव लेते हैं और फीडबैक पर काम करते हैं. आपने खुद को विश्व जूनियर चैंपियंस की प्रतिष्ठित सूची में शामिल कर लिया है!”

डी गुकेश और प्रज्ञानंधा के इंस्टीट्यूट से हैं प्रणव

गौरतलब है कि प्रणव वेंकटेश भी उन्हीं वेल्लामल इंस्टीट्यूट से हैं, जहां से गुकेश और प्रज्ञानंधा जैसे सितारे उभरे हैं. इसके अलावा, वे वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी (WACA) के फेलो भी हैं, जिसकी स्थापना पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने की है. ग्रैंडमास्टर आनंद ने प्रणव की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें WACA कार्यक्रम के लिए चुना था.

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “प्रणव में गजब की प्रतिभा है. मैंने उनके खेल में यह झलक देखी और जिन विशेषज्ञों से मैंने सलाह ली, उन्होंने भी इसकी पुष्टि की. इसलिए, मुझे विश्वास था कि वह आगे जाकर बड़ा नाम बनाएंगे.”

प्रणव के करियर की उपलब्धियां

प्रणव वेंकटेश ने अपने करियर की शुरुआत में ही कई अहम जीत दर्ज की हैं. नवंबर 2024 में चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स चैलेंजर्स इवेंट में जीत, जहां उन्होंने हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, रौनक साधवानी, लियोन ल्यूक मेंडोंका और कार्तिकेयन मुरली जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को हराया.

दिसंबर 2024 में स्लोवेनिया में हुए विश्व युवा रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-18 वर्ग में दोहरा स्वर्ण पदक जीता. महान शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया, जब उन्होंने दो साल पहले टाइटल्ड ट्यूजडे गेम में कार्लसन को मात देकर शतरंज जगत में हलचल मचा दी थी.

ये भी पढ़ें- CT 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी, तोड़ा नियम तो लगेगा लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें- खेल जगत में शोक की लहर, एक और दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts