16 साल की प्रीतिस्मिता भोई ने दिखाया दम, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत किया बड़ा कारनामा
Commonwealth Weightlifting Championships 2025: 16 साल की प्रीतिस्मिता भोई ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के पहले ही दिन में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने 44 किलो की कैटेगरी में ये जीत हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर

Commonwealth Weightlifting Championships 2025: कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में ओडिशा की प्रीतिस्मिता भोई ने भारत को टूर्नामेंट का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 16 साल की उम्र में उन्होंने कमाल का जज्बा दिखाते हुए क्लीन एंड जर्क में 83 किलोग्राम का वजन उठा गोल्ड जीता. उन्होंने ये गोल्ड मेडल महिला 44 किलो कैटेगरी में अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए स्टार मीराबाई चानू भी 48 किलो कैटेगरी में भाग ले रही हैं.
साल 2024 में रचा था इतिहास
प्रीतिस्मिता भोई के लिए इस तरह का कारनामा करना अब कोई बड़ी बात नहीं लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 साल की उम्र में भी उन्होंने आईडब्लूएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड समेत 4 मेडल अपने नाम किए थे. टूर्नामेंट में उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया था. क्लीन एंड जर्क इवेंट में उन्होंने 76 किलोग्राम वजन उठाकर इतिहास रचा था.
GOLD 🥇 For INDIA🇮🇳
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 25, 2025
🏋️♀️ Preetismita Bhoi clinched the gold medal in the women’s 44 kg category at the Commonwealth Weightlifting Championships 2025 💥#CWC2025 #Weightlifting pic.twitter.com/ELPZhypcoS
अहमदाबाद में हो रहा टूर्नामेंट का आयोजन
अहमदाबाद के नारनपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसकी शुरुआत 24 अगस्त से हुई है. टूर्नामेंट में अलग-अलग भार (Weight) कैटेगरी में पुरुषों और महिलाओं के लिए सीनियर, जूनियर और यूथ शामिल होंगे. कुल 28 देशों से 291 एथलीट इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें जीतने वाले खिलाड़ी सीधे तौर पर ग्लास्गो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में एंट्री पाएंगे.
कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम इंडिया
पुरुष: चनंबम ऋषिकांत सिंह (60 किग्रा), मुथुपंडी राजा (65 किग्रा), नारायण अजित (71 किग्रा), वल्लूरी अजय बाबू (79 किग्रा), अचिंता शूली (79 किग्रा, रिजर्व), अजय सिंह (88 किग्रा), दिलबाग सिंह (94 किग्रा), हरचरण सिंह (110 किग्रा), लवप्रीत सिंह (110 किग्रा+)
महिला: मीराबाई चानू (48 किग्रा), स्नेहा सोरेन (53 किग्रा), ज्ञानेश्वरी यादव (53 किग्रा, रिजर्व), बिंद्यारानी देवी (58 किग्रा), रीमा भोई (58 किग्रा, रिजर्व), सेराम निरुपमा देवी (63 किग्रा), हरजिंदर कौर (69 किग्रा), सनापति पल्लवी (69 किग्रा, रिजर्व), हरमनप्रीत कौर (77 किग्रा), वंशिता वर्मा (86 किग्रा), महक शर्मा (86 किग्रा+)