---Advertisement---

 
अन्य खेल

Pro Kabaddi 2025: U Mumba ने दिखाई रणनीतिक चाल, रिटेंशन में दिखा अनुभव और युवा जोश का मेल

U Mumba ने प्रो कबड्डी लीग 2025 से पहले अपनी कोर टीम बनाए रखते हुए 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया और एक नए यंग प्लेयर को शामिल किया. कप्तान सुनील कुमार और स्टार रेडर रोहित राघव टीम की अगुवाई करेंगे.

Kabaddi

Pro Kabaddi 2025: प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 की नीलामी से पहले U Mumba ने बड़ा ऐलान करते हुए अपनी टीम के नौ खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके साथ ही एक नए युवा खिलाड़ी (NYP) को भी टीम में शामिल किया गया है. डिफेंस के अनुभवी खिलाड़ी सुनील कुमार एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे, जबकि पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रोहित राघव को टीम में स्थायी स्थान मिला है.

टीम की रीढ़ बना पुराना कोर

पिछले सीजन में शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने वाली U Mumba ने इस बार भी अपने मजबूत कोर पर भरोसा जताया है. कप्तान सुनील कुमार ने सीजन 11 में अपनी कप्तानी से टीम की पहचान बदली और लीग इतिहास के सबसे सफल कप्तान बने. वहीं रोहित राघव ने एक अनसोल्ड खिलाड़ी से मैच विनर बनने का सफर तय किया और 68 रेड पॉइंट और 11 टैकल पॉइंट के साथ सभी को चौंका दिया.

U Mumba CEO का विजन

टीम के रिटेंशन को लेकर U Mumba के CEO सुहैल चंदोक ने कहा, “हमने टीम को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से रिटेंशन किया है. सुनील जैसे कप्तान ने टीम को नई दिशा दी है, और रोहित जैसे युवाओं ने यह साबित किया है कि मेहनत और मौका दोनों मिलें तो नतीजे मिलते हैं. हमारा फोकस अब सिर्फ प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि एक मजबूत टीम संस्कृति बनाने पर भी है.”

---Advertisement---

ये खिलाड़ी भी टीम में बरकरार

  1. अमिर मोहम्मद जफरदनेश (ईरान): 65 रेड पॉइंट, 23 टैकल पॉइंट
  2. अजीत चौहान: डेब्यू सीजन में 185 रेड पॉइंट
  3. सतीश कन्नन: उभरते रेडर
  4. लोकेश घोसलिया, दीपक कुंडू और सनी: रिटेन्ड NYPs
  5. मुकीलन शन्मुगम: अब Retained Young Player के तौर पर शामिल

नई एन्ट्री – मुकेश कन्नन (NYP): तमिलनाडु से आने वाले इस रेडर ने स्टेट लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब PKL में बड़ा नाम बनने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: सीजन 12 की नीलामी का शंखनाद, जानिए कब और कहां होगी ऑक्शन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.