PKL 2025: लगातार चौथी जीत के साथ दबंग दिल्ली बनी नंबर-1, बंगाल वॉरियर्स को मिली तीसरी हार
Pro Kabaddi League 2025: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने बंगाल वॉरियर्स को 45-34 से हराकर सीजन मे लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया है.

Pro Kabaddi League 2025: विशाखापट्टनम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2025 के 23वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए बंगाल वॉरियर्स को 45-34 से हरा दिया. ये दिल्ली की लगातार चौथी जीत रही और इसी के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया है. दूसरी तरफ, बंगाल को सीजन की लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली के लिए स्टार रेडर आशू मलिक एक बार फिर हीरो बने, जिन्होंने अकेले 16 अंक बटोरे. उन्हें अजिंक्य पवार (8 अंक) और नीरज नरवाल (6 अंक) का अच्छा साथ मिला. वहीं, बंगाल की ओर से सिर्फ देवांक दलाल (12 अंक) और विश्वास एस (9 अंक) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
दबंग दिल्ली ने बंगाल को चटाई धूल
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अजिंक्य पवार की सुपर रेड और आशू मलिक की लगातार सफल रेड्स ने दिल्ली को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद आशू ने शानदार रेड्स से बंगाल को बैकफुट पर धकेलते हुए पहला ऑल-आउट कराया और स्कोर 21-11 कर दिया. हाफटाइम तक दिल्ली की बढ़त 23-14 की हो गई.
दूसरे हाफ में देवांक ने सुपर-10 जरूर पूरा किया, लेकिन दिल्ली की डिफेंस और रेड कॉम्बिनेशन ने लगातार अंक बटोरकर बढ़त और मजबूत कर दी. नीरज नरवाल की सुपर रेड और टीम के डिफेंस ने बंगाल को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया. अंत में दिल्ली ने 45-34 से मैच अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- US Open 2025: 23 साल की उम्र में छठा खिताब, नंबर 1 खिलाड़ी को हरा जीता खिताब, कार्लोस अल्करेज बने टेनिस के सुल्तान
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली
इस जीत के साथ ही दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है. आशू मलिक की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने सीजन में लगातार चार मैचों में शानदार जीत हासिल की है. दिल्ली के खाते में 8 अंक हो गए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर 6 अंकों के साथ यू मुंबा की टीम है, जिसने अब तक खेले 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है. जबकि तीसरे नंबर पुणेरी पलटन है जिसके खाते में भी 6 अंक है. वहीं, चौथे नंबर पर तेलुगु टाइटंस की टीम और 5वें स्थान पर यूपी योद्धाज की टीम मौजूद है.