---Advertisement---

 
अन्य खेल

PKL 2025: आशु मलिक ने बेंगलुरु बुल्स की निकाली हवा, दंबग दिल्ली ने दर्ज की धमाकेदार जीत

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 9वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने बेंगलुरु बुल्स को 41-34 के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने कमाल का प्रदर्शन किया और अकेले 14 अंके बटोरे और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई.

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के नौवें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी और बेंगलुरु बुल्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने अकेले ही बाजी पलट दी. उनकी दमदार रेडिंग ने बुल्स की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दिल्ली ने इस मैच में कुल 41 अंक बटोरे, जबकि बेंगलुरु बुल्स सिर्फ 34 अंक ही जुटा पाए. 7 अंकों की बढ़त के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

आशु मलिक ने दिखाई दबंगई

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने अकेले ही कुल 15 अंक बटोरे, जिसमें 10 टच पॉइंट और 5 बोनस अंक शामिल थे. उनके अलावा नीरज नरवाल ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और रेड से 7 अंक जोड़े, जिसमें एक टैकल अंक भी शामिल रहा. दिल्ली की टीम ने डिफेंस में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. सुरजीत सिंह, सौरभ नांदल और फजल अत्राचली तीनों ने ही 3-3 टैकल पॉइंट्स झटके. दिल्ली की टीम ने बेंगलुरु बुल्स के सभी रेडर को परेशान किया और धमाकेदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर पहुंच गई.

---Advertisement---

बुल्स को मिली लगातार दूसरी हार

वहीं, बेंगलुरु बुल्स को इस सीजन लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. टीम के लिए एलिरेजा मिर्जियान ने सबसे ज्यादा 10 अंक जुटाए और आशीष मलिक ने 8 अंक बटोरे. गणेश हनमंतगोल ने रेड से 3 अंक और एक टैकल भी किया. लेकिन कप्तान अंशुल राठी पूरी तरह फ्लॉप रहे, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया. लगातार हार के चलते बुल्स पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर लुढ़क गए हैं. अब टीम अपने अगले मुकाबले में बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी और जीत का खाता खोलना चाहेगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- Hockey Asia Cup 2025: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, कजाकिस्तान को 15-0 से चटाई धूल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.