आज से दिखेगा Pro Kabaddi League 2025 का रोमांच, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
Pro Kabaddi League 2025: आईपीएल के बाद भारत में सबसे ज्यादा चर्चित लीग की शुरुआत आज से विशाखापट्टनम में होने जा रही है. इस बार भी लीग में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस बार आप कब और कहां इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण देख पाएंगे...

Pro Kabaddi League 2025: भारत में आज से एक और फेमस फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. जो लोग इससे वाकिफ हैं वो समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं प्रो कबड्डी लीग की. 11 सक्सेसफुल सीजन के बाद लीग और खिलाड़ी 12वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साल 2014 में लीग की शुरुआत हुई थी. अब तक हुए 11 सीजन में 8 टीमों ने खिताब अपने नाम किया है और इसी से लीग में तगड़े कॉम्पटीशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 29 अगस्त से शुरू हो रहा टूर्नामेंट इस बार बदले हुए तेवर के साथ नजर आएगा. इस सीजन में एक बार फिर से 12 टीमें आमने सामने होंगी. विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में इस सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
From aggressive raids to strong defense, meet the captains who will set the tone for PKL 12. ⚡
Who will take their team to glory this season? 💪#ProKabaddi starts AUG 29! pic.twitter.com/ch9gPrAwtj---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) August 27, 2025
पहले दिन खेले जाएंगे 2 मुकाबले
इस सीजन के पहले दिन 2 मैच खेले जाएंगे. तमिल थलाईवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच रात 8 बजे से पहला मैच शुरू होगा. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही टीमें एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई हैं. लीग के दूसरे मुकाबले की शुरुआत रात 9 बजे से बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पल्टन के बीच होगी. ये दोनों ही टीमें एक-एक बार टाइटल जीत चुकी हैं.
कहां होगा मैच का लाइव प्रसारण?
प्रो कबड्डी लीग 2025 का लाइव प्रसारण ओटीटी और टीवी दोनों पर किया जाएगा. ओटीटी के जरिए जियो हॉटस्टार पर फैंस लाइव मैच देख पाएंगे तो वहीं टीवी पर प्रसारण के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. खास बात ये है कि मैच का लाइव प्रसारण 8 भाषाओं में किया जाएगा. इसी के साथ कमेंट्री पैनल में भी कई बड़े नाम शामिल हैं.
PKL की सबसे सफल टीम कौन सी है
अंकित जगलान की पटना पायरेट्स प्रो कबड्डी लीग में सबसे सफल टीम है. टीम ने साल 2017, 2018 और 2019 में लगातार तीन बार खिताब अपने नाम किया था. इसी के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स 2 बार साल 2014 और 2022 में खिताब पर कब्जा कर चुकी है.
इस बार के सीजन में ग्रुप स्टेज के मैचों का आयोजन 4 स्टेडियम में किया जाएगा. प्लेऑफ के लिए अभी तक वेन्यू का ऐलान नहीं किया है जिसका हर किसी को इंतजार है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाना है.