---Advertisement---

 
अन्य खेल

PKL 2025: आत्दिय-असलम ने बंगाल वॉरियर्स को किया चारों खाने चित्त, पुणेरी पलटन ने लगाई जीत की हैट्रिक

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 11वें मुकाबले में पुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. इस जीत के साथ ही पुणेरी पलटन की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

Pro Kabaddi League 2025
Pro Kabaddi League 2025

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 11वें मुकाबले में पुणेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर मैदान में उतरी थीं. इस मुकाबले में दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंक में पुणेरी पलटन ने बाजी मार ली. पुणेरी पलटन ने बंगाल को 45-36 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना दबदबा कायम रखा.

देवांक के दमदार खेल के बावजूद हारी वॉरियर्स

पुणेरी पलटन के खिलाफ बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल ने गजब का खेल दिखाया. उन्होंने अकेले 17 अंक जुटाए, जिसमें 11 टच पॉइंट और 6 बोनस पॉइंट शामिल थे. मनप्रीत प्रदीप और पुनीत कुमार ने भी 4-4 अंक कमाए. लेकिन टीम की डिफेंस लाइन बुरी तरह फेल रही और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. पूरी टीम सिर्फ 36 अंक ही जुटा पाई. हार के बाद भी बंगाल की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.

---Advertisement---

आत्दिय-असलम ने मचाया धमाल

पुणेरी पलटन की ओर से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आदित्य शिंदे और कप्तान असलम इनामदार ने शानदार रेड करते हुए 11-11 अंक जुटाए. वहीं, पंकज मोहिते ने 5 अंक बटोरे, जबिक डिफेंस में गुरदीप, विशाल भारद्वाज और असलम इनामदार ने मिलकर कुल 11 टैकल पॉइंट्स जुटाए. इसी टीम गेम के दम पर पलटन ने मुकाबला आराम से जीत लिया और सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ पुणेरी पलटन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- हॉकी एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का कब होगा किससे सामना, यहां जानिए पूरा शेड्यूल 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.