PKL 2025: लगातार दो हार के बाद तेलुगू टाइटंस ने की धमाकेदार वापसी, रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को दी मात
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 13वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की. इससे पहले दोनों मैचों में टाइटंस को हार सामना करना पड़ा था. पैंथर्स की ओर से नितिन कुमार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

Pro Kabaddi League 2025: विशाखापट्टनम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2025 के 13वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया. लगातार दो हार के बाद टाइटंस ने गुरुवार को अपने तीसरे मुकाबले में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 से मात दी. पिंक पैंथर्स की ओर से नितिन कुमार ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिर मिनटों में टाइटंस के कप्तान विजय मलिक ने पासा पलट दिया और धमाकेदार जीत दर्ज की.
टाइंटस के कप्तान ने किया कमाल
तेलुगू टाइटंस की इस जीत में कप्तान विजय मलिक (8 अंक), भरत (8 अंक), चेतन साहू (5 अंक) और डिफेंस में अजीत पवार (5 अंक) ने अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, जयपुर के स्टार नितिन धनखड़ (13 अंक) ने भले ही शानदार खेल दिखाया, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी. जयपुर को इस सीजन की ये पहली हार मिली.
शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले पांच मिनट तक मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन भरत की सुपर रेड ने टाइटंस को बढ़त दिला दी. इसके बाद टाइटंस ने एक के बाद एक मौके का फायदा उठाकर जयपुर को ऑलआउट किया और 12-5 की लीड बना ली. हाफटाइम तक स्कोर 16-9 टाइटंस के पक्ष में था.
ऐसी तस्वीर कि दिल भी गाने लगे… हवा में उड़ता जाए 🪽#ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #JaipurPinkPanthers #TeluguTitans pic.twitter.com/UjfpH3auYu
---Advertisement---— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 4, 2025
आखिरी मिनट तक रहा रोमांच
ब्रेक के बाद जयपुर ने वापसी की कोशिश की, नितिन की सुपर रेड ने मैच में जान डाल दी. लेकिन हर बार जब जयपुर ने वापसी के संकेत दिए, टाइटंस ने तुरंत जवाब दिया. अंतिम पलों में जयपुर ने फिर से ऑलआउट लेकर मैच रोमांचक बना दिया और स्कोर 28-32 तक ले आए. लग रहा था कि मैच का रुख बदल जाएगा, लेकिन आखिरी मिनट में विजय मलिक की सुपर रेड ने जयपुर की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टाइटंस ने 37-32 से जीत दर्ज कर ली.
అది అట్టా! ఫైనల్లీ ఏ విన్ ఫర్ టైటన్స్ 🥳 #ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #JaipurPinkPanthers #TeluguTitans pic.twitter.com/2GqZtQCKTt
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 4, 2025