PKL 2025: अजीत चव्हाण की धमाकेदार रेड से यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को रौंदा, बड़े अंतर से जीता तीसरा मुकाबला
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 15वें मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को बुरी तरह से हराया. मुंबा ने 48-28 से धमाकेदार जीत दर्ज कर सीजन की तीसरी जीत हासिल की.

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 का 15वां मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया. विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को एकतरफा अंदाज में हराया. मुंबा ने 48-28 से धमाकेदार जीत दर्ज की, जबकि बुल्स को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. वहीं, इस मैच में अजीत चव्हाण ने एक ही रेड में 6 खिलाड़ियों को आउट कर के इतिहास रच दिया.
यू मुंबा को मिली तीसरी जीत
कप्तान सुनील कुमार की अगुआई में यू मुंबा ने मैच के शुरुआत से ही दवाब में बनाए रखा. ये उनकी चार मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि बुल्स को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. अजीत चव्हाण ने मैच में 13 अंक झटके और सुपर-10 पूरा किया.डिफेंडर रिंकू ने 200 टैकल पॉइंट्स पूरे करते हुए हाई-5 लगाया. लोकेश और परवेश ने डिफेंस में अच्छा साथ दिया. वहीं बुल्स के लिए अलीरेजा मीरजाइन और आशीषने 6-6 अंक जुटाए, लेकिन टीम का डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप रहा.
ऐसे पलटा खेल
शुरुआत में स्कोर 3-3 से बराबरी पर था, लेकिन इसके बाद सतीश कन्नन और अजीत ने लगातार अंक लेकर बुल्स को बैकफुट पर धकेल दिया. 10 मिनट में मुंबा 10-4 से आगे हो गया. इसके बाद आया मैच का सबसे बड़ा पल अजीत की 6-पॉइंट रेड, जिसने बुल्स को एक झटके में घुटनों पर ला दिया. हाफटाइम तक स्कोर 29-12 हो गया और मैच का नतीजा लगभग साफ था.
दूसरे हाफ में भी मुंबा का दबदबा जारी रहा. बुल्स ने बीच-बीच में वापसी की कोशिश की, लेकिन रिंकू और बाकी डिफेंडर्स ने उनके सारे इरादों पर पानी फेर दिया. आखिरकार मुंबा ने मैच 20 अंकों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.