PKL 2025: गगन गौड़ा के बवंडर में उड़ी तेलुगु टाइटंस, यूपी योद्धास ने दर्ज की रोमांचक जीत
Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग के तीसरे मुकाबले में यूपी योद्दास ने तेलुगु टाइटंस को हराकर सीजन का धमाकेदार आगाज किया है. इस मुकाबले में यूपी के गगन गौड़ा ने गजब का खेल दिखाया और अकेले ही 14 अंक बटोरे.

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्दास के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इस रोमांचक मुकाबले में यूपी के लिए गगन गौड़ा ने कमाल का प्रदर्शन किया, तो वहीं टाइटंस के लिए कप्तान विजय मलिक ने भी जी जान लगा दी. हालांकि, अंत में यूपी योद्धास ने बाजी मार ली और शानदार जीत के साथ सीजन का आगाज किया. इस जीत के साथ ही यूपी की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
गगन गौड़ा ने दिखाया गजब का खेल
इस मुकाबले में यूपी योद्धास के गगन गौड़ा ने गजब का खेल दिखाया और अकेले ही 14 अंक बटोरे. वहीं, कप्तान सुमित सांगवान ने डिफेंस में कमाल दिखाते हुए 8 अंक जुटाए. वहीं गुमान सिंह ने 7 अंक, भावनी राजपूर ने 3 और आशु सिंह ने 2 अंक हासिल किए. इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण यूपी योद्धास ने कुल 40 अंक बनाए.
गगन गौड़ा का तूफानी प्रदर्शन 🌪#ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #UPYoddhas pic.twitter.com/WTKTkczxNo
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2025
वहीं, तेलुगु टाइटंस की ओर से कप्तान विजय मलिक ने खूब पसीना बहाया और 14 अंक भी हासिल किए, लेकिन उनकी मेहनत जीत में नहीं बदल सकी. चेतन साहू ने 4 अंक, भारत ने 3 और शुभम शिंदे व अंकित ने 2-2 अंक लिए. फिर भी टीम सिर्फ 35 अंकों पर सिमट गई और 5 अंकों से हार गई.
योद्धाज़ ने किया प्रचंड आग़ाज़ 🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2025
रोमांचक मुक़ाबले में टाइटंस को चटाई धूल 👊 #ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #TeluguTitans #UPYoddhas pic.twitter.com/ueLYoREgA7
पॉइंट्स टेबल का हाल
इस जीत के बाद यूपी योद्धास सीधे नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. वहीं तेलुगु टाइटंस को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी और टीम फिलहाल 12वें पायदान पर है. शुरुआत उनके लिए बेहद खराब रही है और अब उन्हें वापसी के लिए अगले मैचों में जमकर मेहनत करनी होगी.