---Advertisement---

अन्य खेल

Asia Mixed Team Championship 2025: पीवी सिंधू-लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय दल का ऐलान, जानें कब से शुरू हो रहा टूर्नामेंट

Asia Mixed Team Championship 2025: भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी इस समय इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 में भाग ले रहे हैं. अब ये सभी बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में जलवा दिखाते नजर आएंगे.

Asia Mixed Team Championship
Asia Mixed Team Championship

Asia Mixed Team Championship 2025: चीन के किंगदाओ में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का मंच सज चुका है. इस इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 11 से 16 फरवरी 2025 तक होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन टीम की अगुवाई करेंगे.

भारत ने 2023 में दुबई में हुई पिछली चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इस बार टीम का लक्ष्य उस प्रदर्शन को बेहतर करते हुए फाइनल तक पहुंचने का है. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के विश्व रैंकिंग और वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है.

---Advertisement---

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा ‘बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें टीम की गहराई और गुणवत्ता का परीक्षण होता है. पिछले बार हमने कांस्य जीता था, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य फाइनल तक पहुंचना है और उसके बाद जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे.’

---Advertisement---

कौन-किस कैटेगरी में दिखाएगा जलवा?

सिंगल्स-पुरुषों और महिलाओं की सिंगल्स में एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ दूसरे सिंगल्स खिलाड़ी होंगे.
पुरुष डबल्स– पूर्व विश्व नंबर 1 सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी जलवा दिखाएगी.
महिला डबल्स– गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली या अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो हैं.
मिक्स्ड डबल्स– ध्रुव कपिला और तनिशा क्रास्टो, जबकि सतीश कुमार के और अद्या वरियथ दूसरी जोड़ी के रूप में टीम का हिस्सा होंगे.

बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम

पुरुष खिलाड़ी– लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, सतीश कुमार के.

महिला खिलाड़ी- पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़, गायत्री गोपीचंद, ट्रीसा जॉली, अश्विनी पोनप्पा, तनिशा क्रास्टो, अद्या वरियथ.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Smriti Mandhana
क्रिकेट

ICC Awards: अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना को भी मिला बड़ा पुरस्कार

ICC Awards: आईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों को दबदबा दिख रहा है. अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना ने भी आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. पढ़ें पूरी खबर..

View All Shorts