Asia Mixed Team Championship 2025: चीन के किंगदाओ में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का मंच सज चुका है. इस इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 11 से 16 फरवरी 2025 तक होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन टीम की अगुवाई करेंगे.
भारत ने 2023 में दुबई में हुई पिछली चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इस बार टीम का लक्ष्य उस प्रदर्शन को बेहतर करते हुए फाइनल तक पहुंचने का है. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के विश्व रैंकिंग और वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है.
Indian Squad announced for the Badminton Asia Mixed Team Championships. #Badmintonhttps://t.co/BOfwitJpTL pic.twitter.com/E5sLSO4Nqg
— Rambo (@monster_zero123) January 22, 2025
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा ‘बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें टीम की गहराई और गुणवत्ता का परीक्षण होता है. पिछले बार हमने कांस्य जीता था, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य फाइनल तक पहुंचना है और उसके बाद जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे.’
कौन-किस कैटेगरी में दिखाएगा जलवा?
सिंगल्स-पुरुषों और महिलाओं की सिंगल्स में एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ दूसरे सिंगल्स खिलाड़ी होंगे.
पुरुष डबल्स– पूर्व विश्व नंबर 1 सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी जलवा दिखाएगी.
महिला डबल्स– गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली या अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो हैं.
मिक्स्ड डबल्स– ध्रुव कपिला और तनिशा क्रास्टो, जबकि सतीश कुमार के और अद्या वरियथ दूसरी जोड़ी के रूप में टीम का हिस्सा होंगे.
बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
पुरुष खिलाड़ी– लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, सतीश कुमार के.
महिला खिलाड़ी- पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़, गायत्री गोपीचंद, ट्रीसा जॉली, अश्विनी पोनप्पा, तनिशा क्रास्टो, अद्या वरियथ.