PV Sindhu ने किया बड़ा धमाका, वर्ल्ड नंबर-2 के खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
PV Sindhu: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने गुरुवार को BFW विश्व चैंपियनशिप में वर्ल्ड नंबर-2 की चीन की खिलाड़ी वांग झीयी को सीधे गेम में हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

PV Sindhu: पांच बार की विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने BWF विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झीयी को सीधे गेम में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. भारतीय स्टार ने 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में वांग को 21-19, 21-15 से मात दी और शानदार जीत हासिल की.
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 को दी मात
BWF विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वांग झीयी के खिलाफ शानदार शुरुआत की और 21-19 से पहला गेम जीत लिया. इसके बाद सिंधु ने दूसरा गेम भी 12-6 से अपने नाम कर लिया. 2019 में बासेल में विश्व खिताब जीतने वाली 15वीं रैंकिंग की सिंधु को 2024 एशियाई चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी वांग पर जीत हासिल करने में 48 मिनट लगे. सिंधु ने तीसरी बार वांग को मात दी है. अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 साउथ कोरिया की आन से यंग से हो सकता है.
SHE NEVER STOPPED BELIEVING!!! 🏸 👑
— ESPN India (@ESPNIndia) August 28, 2025
PV Sindhu knocks out World No. 2 Wang Zhi Yi to reach the BWF World Championships quarter-finals 🇮🇳 💪 pic.twitter.com/cqFLyM5wwv
“WOW!
🔥 QUEEN #PV
Sindhu does it again!
A stunning victory over World No. 2 Wang 🇨🇳 at the Paris World Championships! 💪🇮🇳
Enters the qtrs…
#PVSindhu #WorldChamps #Paris2025#BWFWorldChampionships2025
What a statement!
Good luck on the nxt one 👍 @Media_SAI@BAI_Media pic.twitter.com/SIOU28ENQz---Advertisement---— Trupti Murgunde (@TMurgunde) August 28, 2025
भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने भी जीता मैच
ध्रुव कपिला और तनिषा कृष्टो की भारतीय जोड़ी ने 3 गेम में राउंड ऑफ 16 मैच अपने नाम किया. वर्ल्ड नंबर-16 की भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 हॉन्ग कॉन्ग के तांग चुन मिन और से यिंग सुट को 63 मिनट में 19-21,21-12,21-15 से मात दी. हालांकि, ध्रुव और तनिषा की जोड़ी को पहले गेम में 21-19 के अंतर से हार मिली. इसके बाद उन्होंनेने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और 21-12 से जीत हासिल कर मैच बराबर कर दिया.
वहीं, तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 21-15 के अंतर से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली. अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय जोड़ी शुक्रवार को मलेशिया के चेन तांग जी और तोह ई वेई की जोड़ी से भिड़ेगी.
What an incredible result for the mixed doubles pair! 🇮🇳 🏸
— ESPN India (@ESPNIndia) August 28, 2025
Tanisha Crasto and Dhruv Kapila are through to the next round of the BWF World Championships! 🙌 🙌
➡️ Read more: https://t.co/qaC42cLT79 pic.twitter.com/wbPAj1Am7h