Indonesia Masters 2025: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पर टिकीं भारत की उम्मीदें, विरोधियों को देंगे कड़ी चुनौती
पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जकार्ता में मंगलवार से शुरू होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे.

Indonesia Masters 2025: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जकार्ता में मंगलवार से शुरू होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट 23 जनवरी से जकार्ता में शुरू होने जा रहा है.
इंडोनेशिया मास्टर्स भारतीय खिलाड़ियों के लिए आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी का एक अहम मौका है. भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भारत को इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
महिला एकल में पीवी सिंधु पर सबकी निगाहें
महिला एकल विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं. पहले राउंड में सिंधु का मुकाबला वियतनाम की वर्ल्ड नंबर 32 गुयेन थुई लिन्ह से होगा. सिंधू इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी और अब वह इसकी भरपाई करना चाहेंगी. उनके अलावा, अकार्शी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय और रक्षित रामराज भी महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी.
लक्ष्य सेन के पास फॉर्म में वापसी का मौका
पुरुष एकल में, विश्व नंबर 12 लक्ष्य सेन को जापान के ताकुमा ओबायाशी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है. हाल ही में मलेशिया और इंडिया ओपन के पहले दौर में हारने के बाद, लक्ष्य के पास इस टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म सुधारने का मौका होगा. उनके साथ, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज भी पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती का हिस्सा होंगे.
खिताब जीतने पर होगी चिराग-सात्विक की नजरें
पुरुष युगल में, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी भारत की ओर से एकमात्र चुनौती पेश करेंगे. वर्तमान में यह जोड़ी पुरुष युगल विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर है. चिराग-सात्विक ने 2023 में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 जीतकर अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. हाल ही में, उन्होंने मलेशिया और इंडिया ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. ऐसे में इस जोड़ी नजरें साल का अपना पहला खिताब जीतने पर टिकी होंगी.
महिला युगल और मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती
महिला युगल में, अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो की जोड़ी भारत की ओर से एकमात्र प्रतिनिधित्व करेंगी. पहले राउंड में उनका सामना थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसथापोर्नपर्न और सुकिता सुवचाई से होगा. जबकि मिश्रित युगल में, तनिशा क्रास्टो ध्रुव कपिला के साथ जोड़ी बनाएंगी और उनका मुकाबला इंडोनेशिया के अदनान मौलाना और इंदाह चहया सारी जामिल से होगा. इसके अलावा, रोहन कपूर और रुत्विका गड्डे की जोड़ी भी भारतीय चुनौती पेश करेगी.
Indonesia Masters 2025 के लिए भारतीय टीम
पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, किदांबी श्रीकांत (क्यू), आयुष शेट्टी (क्यू).
महिला एकल: पीवी सिंधु, आकर्षि कश्यप, रक्षिता रामराज, अनुपमा उपाध्याय, इशरानी बरुआ (क्यू), तान्या हेमनाथ (क्यू).
पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी.
महिला युगल: अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो
मिश्रित युगल: तनीषा क्रास्टो-ध्रुव कपिला, रोहन कपूर-रुथविका गद्दे.
ये भी पढ़ें- Australian Open 2025: सिनर और शेल्टन की संघर्षपूर्ण जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह