China Masters 2025: पीवी सिंधु के हाथ फिर लगी निराशा, क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी से मिली हार
PV Sindhu: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हार के साथ चाइन मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. क्वार्टर फाइनल में सिंधु को वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एन से यंग के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा.

PV Sindhu, China Masters 2025: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को चाइना मास्टर्स सुपर 750 में निराशा हाथ लगी है. शुक्रवार को महिला सिंग्लस के क्वार्टर फाइनल में सिंधु को मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एन से यंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. साउथ कोरिया की खिलाड़ी ने सिंधु पर सिर्फ 38 मिनट में 21-14, 21-13 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही भारतीय शटलर का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है.
क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु को मिली हार
हांगकांग ओपन 2025 के पहले दौर से ही बाहर होने के बाद पीवी सिंधु ने चाइन मास्टर्स में अच्छा खेल दिखाया था. सिंधु ने राउंड ऑफ 32 और प्री-क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन क्वार्टरफाइनल में एन से यंग के खिलाफ सिंधु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हें सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी.
इस मैच के पहले सेट में सिंधु 14-21 में हार गई, जबकि दूसरे सेट में उन्हें 13-21 से हार मिली. इस मुकाबले में साउथ कोरियाई खिलाड़ी सिंधु पर पूरी तरह से हावी नजर आई. बता दें कि, यह सिंधु की एन से यंग के खिलाफ के खिलाफ 8वीं हार है. 23 साल की एन से यंग के खिलाफ सिंधु अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. यंग ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.
PV Sindhu stormed into the women's single quarterfinals with a straight-game win at the China Masters Super 750🏸 Tournament in Shenzhen.#PVSindhu defeated Pornpawee Chochuwong of Thailand 21-15, 21-15, securing her second top-10 victory in a month and advancing to her first… pic.twitter.com/GQKjeBNPkd
---Advertisement---— All India Radio News (@airnewsalerts) September 18, 2025
सात्विक-चिराग पर सबकी नजरें
भारत की स्टार डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइना मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी का सामना चीन की रेन झिंग यू और झाई हाओनन की जोड़ी से होगा.
अगर सात्विक-चिराग यह मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो फिर सेमीफाइनल में उनका सामना लियो रोली कार्नान्डो और बगास मौलाना या आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से होगा. बता दें कि, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने हाल ही में हांगकांग ओपन 2025 के फाइनल तक का सफर तय किया था. ऐसे में भारतीय फैंस को चाइना मास्टर्स में उनसे मेडल की उम्मीद होगी.