2025 के सभी टूर्नामेंट से अचानक बाहर हो गईं PV Sindhu, वजह जान फैंस हो जाएंगे हैरान
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने करियर को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने खुद को इस साल होने वाले सभी बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर कर लिया है. इंजरी को उन्होंने इसके पीछे की वजह बताया और अब वो पूरी तरह से रिहैब पर काम करेंगी.
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है. उन्होंने इस साल होने वाले सभी बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. सिंधु ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है. साझा की गई जानकारी के अनुसार वो फिलहाल पैर की चोट से जूझ रही हैं, जिससे उभरने के लिए उन्हें रिहैब की जरूरत है. उन्होंने ये भी बताया कि इस बात का फैसला उन्होंने अपनी टीम और डॉक्टर से बात करने के बाद लिया है.
🚨 Double Olympics Medalist PV Sindhu has withdrawn from all remaining BWF Tour events in 2025!
She is currently recovering from foot Injury, Wishing for a much stronger comeback in 2026! 💪 pic.twitter.com/zvXrEnyIEj---Advertisement---— The Khel India (@TheKhelIndia) October 27, 2025
कब लगी थी पीवी सिंधु को चोट?
सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार यूरोपीय लेग से ठीक पहले पौर में चोट लगी थी. इसके बाद से ही वो इस चोट से जूझ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “अपनी टीम के साथ करीब से बात करने के बाद और डॉ परदीवाला की गाइडेंस में मैंने ये फैसला लिया है कि इस साल 2025 में होने वाले सभी BWF के टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रही हूं. यूरोपियन लेग में लगी चोट से मैं अभी तक पूरी तरह से उभर नहीं पाई हूं. इसको लेकर मेरी रिकवरी और ट्रेनिंग लगातार जारी है. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”
उतार चढ़ाव भरा रहा सिंधु का फॉर्म
2 बार भारत के लिए ओलंपिक पदक जीत चुकी पीवी सिंधु ने अपनी प्रतिभा के दम पर दुनियाभर में खूब नाम कमाया. हालांकि, उनका करियर आसान नहीं रहा और वो लगातार इंजरी की समस्या से जूझती रही हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में भी वो कुछ खास नहीं कर पाई थी.
इस साल भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो कई टूर्नामेंट में पहले राउंड से ही बाहर भी हुई. हालांकि कुछ टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई लेकिन एक बार भी जीत नहीं हासिल कर पाई. आखिरी बार उन्होंने साल 2024 में खेले गए सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 में जीत दर्ज की थी.