---Advertisement---

 
अन्य खेल

जीत हो तो ऐसी, महज 39 चालों में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन का खेल खत्म, प्रज्ञानंदा ने रच डाला इतिहास

R Praggnanandhaa: भारतीय युवा चेस ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को सिर्फ 39 चालों में मात देकर सबको चौंका दिया है.

R Praggnanandhaa
R Praggnanandhaa

R Praggnanandhaa beats World No.1 Magnus Carlsen: भारत के युवा चेस ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है. 19 साल के प्रज्ञानंदा ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम में नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर और दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. भारतीय स्टार ग्रैंडमास्टर ने कार्लसन को सिर्फ 39 चालों में मात देकर दुनिया को चौंका दिया है.

यह मुकाबला ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में खेला गया. इस जीत के साथ प्रज्ञानंदा 4.5 अंकों के साथ ‘व्हाइट ग्रुप’ में संयुक्त रूप से टॉप पोजिशन हासिल कर लिया है. साथ ही उन्होंने चेस के तीनों फॉर्मेट क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज में कार्लसन को हराकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है.

---Advertisement---

कार्लसन को लगा एक और झटका

दुनिया के नंबर-1 चेसमास्टर मैग्नस कार्लसन को पिछले कुछ मैचों में भारतीय चेस खिलाड़ियों से हार का सामना करना पड़ा है. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने कार्लसन को हराया था और अब प्रज्ञानंदा ने उन्हें हराकर एक और बड़ा झटका दिया है. 10 मिनट + 10 सेकंड के टाइम कंट्रोल वाले इस मुकाबले में प्रज्ञानंदा की चालों ने कार्लसन की रणनीति की पूरी हवा निकाल दी.

प्रज्ञानंदा ने ज्यादातर समय खेल पर अपना कंट्रोल बनाए रखा और 93.9 प्रतिशत की शानदार सटकीता दर्ज की, जबकि कार्लसन सिर्फ 84.9 प्रतिशत ही खेल पर नियंत्रण बना सके और संघर्ष करते दिखाई दिए. इस साल प्रज्ञानंदा पहले ही तीन बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हैं और अब उन्होंने यह दिखा दिया है कि वो सिर्फ क्लासिकल में ही नहीं, बल्कि हर फॉर्मेट में टॉप खिलाड़ियों से टक्कर लेने का दम रखते हैं.

---Advertisement---

प्रज्ञानंदा ने पूरे टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंदा ने पहले मुकाबले में अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रॉ खेलकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में असौबायेवा को हराया और फिर तीसरे राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए कीमर को मात दी. वहीं, अब कार्लसन को 39 चालों में हरा दिया. वहीं, अब चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने के साथ संयुक्त रूप से टॉप पोजीशन में पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- India Women vs England Women: 20 साल पुराना महारिकॉर्ड टूटा, टीम इंडिया के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.