US Open 2025: हार से इस कदर बौखलाया पूर्व चैंपियन, गुस्से में रैकेट के कर दिए ‘तुकड़े’
US Open 2025: रूस के टेनिस स्टार डेनियल मेदवेदेव यूएस ओपन 2025 के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो चुके हैं.रोमांचक मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद वो बेहद ही गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपने रैकेट के परखच्चे उड़ा दिए. यहां देखें वायरल वीडियो

US Open 2025: साल 2021 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुके डेनियल मेदवेदेव के लिए टूर्नामेंट का ये सीजन बेहद ही खराब रहा. पहले ही राउंड में रूस के पूर्व चैंपियन को मैराथन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. रविवार को हुए मुकाबले में फ्रांस के बेंजामिन बोंजी ने 5 राउंड तक चले कांटे के मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को हराकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की की. 3 घंटे 45 मिनट तक चले इस मुकाबले में हार के बाद डेनियल मेदवेदेव बुरी तरह से हताश-निराश नजर आए. उनका गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने अपने रैकेट को बेंच पर मार-मार कर तुकड़े-तुकड़े कर दिए.
#DaniilMedvedev's meltdown in a #USOpen2025 thriller! 💥👊#USOpen2025 Main Draw from 24th AUG – 7th SEP on Star Sports Network and JioHotstar pic.twitter.com/kbMmFozlNP
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) August 25, 2025
5 सेट तक चला ये रोमांचक मुकाबला
डेनियल मेदवेदेव और बेंजामिन बोंजी के बीच का ये मैच बेहद ही रोमांचक रहा और दर्शकों को इसका जमकर लुत्फ उठाया. इस मैच की शुरुआत में बेंजामिन बोंजी ने पहले 2 सेट जीतकर बढ़त हासिल कर ली, इसके बाद डेनियल मेदवेदेव ने कमाल का खेल दिखाया और तीसरे सेट को टाईब्रेकर में अपने नाम किया. चौथे सेट में उन्होंने हर मामले बेंजामिन को पीछे छोड़ते हुए 6-0 से सेट अपने नाम कर लिया. इसके बाद अब हर किसी की नजरें 5वें सेट पर टिकी हुई थीं. बेंजामिन ने इस सेट में दमदार खेल दिखाते हुए वापसी की और 4-6 से सेट अपने नाम किया.
मेदवेदेव के गुस्से का वीडियो वायरल
मैच खत्म होने के बाद थके हुए डेनियल मेदवेदेव बेहद ही गुस्से में नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्होंने पहले जमीन पर मारकर अपने रैकेट को तोड़ा और उसके बाद बेंच पर कई बार रैकेट को मारा. ऐसा करते हुए उनके हाथ में भी चोट लग गई. पसीने से लतपत मेदवेदेव अंत में हार मान लेते हैं और सिर नीचे झुकाकर बैठे रहते हैं. उनके लिए ये ग्रैंड स्लैम सीजन में लगातार तीसरी बार हुआ जब वो पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गए.