---Advertisement---

अन्य खेल

Sachin Nag को मिला खास सम्मान, 1951 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर रचा था इतिहास

सचिन नाग ने 1951 के दिल्ली एशियन गेम्स में 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. नाग के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से सराहना मिली थी.

Sachin Nag
Sachin Nag

Sachin Nag in Hall of Fame: एशियन गेम्स में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले तैराक सचिन नाग को अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ (FINA) ने अपनी प्रतिष्ठित ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया है. यह सम्मान उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है, जिन्होंने भारतीय तैराकी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई.

सचिन नाग ने 1948 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व किया था और दिल्ली में हुए 1951 एशियन गेम्स में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में भारत को पहला गोल्ड दिलाया था. महासंघ ने यह सम्मान की जानकारी उनके पुत्र अशोक नाग को दी है.

---Advertisement---

1951 एशियन गेम्स में जीता था गोल्ड

सचिन नाग ने 1951 के दिल्ली एशियन गेम्स में 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. नाग के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से सराहना मिली थी. इसके अलावा, सचिन नाग ने 1951 एशियन गेम्स में रिले प्रतिस्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता था. इन उपलब्धियों ने उन्हें भारतीय तैराकी का नायक बना दिया. इसके पहले, सचिन नाग 1948 के लंदन ओलंपिक में भारतीय तैराकी का प्रतिनिधित्व कर चुके थे.

विश्व चैंपियनशिप के दौरान किया जाएगा सम्मानित

सचिन नाग का निधन 1987 में हुआ था. यह सम्मान उनके मरणोपरांत उन्हें जुलाई 2025 में सिंगापुर में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के दौरान प्रदान किया जाएगा. उनके अलावा, अन्य दिग्गज तैराकों जैसे रेयान लोश्टे और जोसेफ स्कूलिंग को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा.

सचिन नाग का नाम अब हॉल ऑफ फेम में उन महान तैराकों के साथ लिया जाएगा, जिसमें जॉनी वाइजमुलर और माइकल फेल्प्स जैसे दिग्गज शामिल हैं. इसके अलावा, सचिन नाग को 2020 में उनके योगदान के लिए ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy में खेलते नजर आएंगे वरुण चक्रवर्ती! कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pandya
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक पांड्या को हुआ नुकसान

Champions Trophy में शानदार प्रदर्नस करने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है.

View All Shorts