---Advertisement---

 
अन्य खेल

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, अब इससे होगी भिड़ंत

Hong Kong Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने हांगकांग ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने गुरुवार को राउंड ऑफ 16 में थाईलैंड की जोड़ी 2-1 से हराया.

Satwik-Chirag
Satwik-Chirag

Hong Kong Open 2025: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने हांगकांग ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने गुरुवार को मेंस राउंड ऑफ 16 में थाईलैंड की जोड़ी पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को मात दी. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस 3 सेट के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 2-1 से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.

सात्विक-चिराग ने किया कमाल का प्रदर्शन

विश्व की नंबर-8 रैंकिंग जोड़ी सात्विक और चिराग को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में थाईलैंड की जोड़ी से कड़ी टक्कर मिली. भारतीय जोड़ी को थाईलैंड के खिलाफ पहले सेट में 18-21 से करीबी हार मिली. हालांकि, पहला सेट गवाने के बाद सात्विक-चिराग ने शानदार वापसी की और दूसरे सेट 21-15 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया. तीसरे सेट में सात्विक और चिराग ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और उनके स्मैश और तेज रिफ्लेक्सेस का जवाब थाईलैंड की जोड़ी के पास नहीं था.

---Advertisement---

सात्विक-चिराग ने निर्णायक सेट को 21-11 के बड़े अंतर से अपने नाम किया और शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली. इससे पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी ने राउंड ऑफ 32 में ताइवान की जोड़ी को 21-13, 18-21 और 21-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी.

---Advertisement---

क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जोड़ी से होगा मुकाबला

हांगकांग के क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना मलेशिया की जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप की जोड़ी से होगा. मलेशिया की जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 में चूंग होन जियान और मुहम्मद हाइकल की जोड़ी को लगातार 2 सेट में 21-17 और 21-19 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. बता दें कि, हांगकांग ओपन में मेंस सिंगल्स में 11 सितंबर को कई भारतीय खिलाड़ी राउंड ऑफ 16 में एक्शन में दिखाई देंगे, जिसमें एचएस प्रणय का सामना हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से होगा.

ये भी पढ़ें- World Athletics Championships 2025 में होगा IND vs PAK, इस दिन नीरज चोपड़ा के सामने होगी अरशद नदीम की चुनौती

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.