Hong Kong Open के फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे की जोड़ी को दी पटखनी
Satwik-Chirag: भारतीय स्टार सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए हांगकांग ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे के बिंग वेई लिन और चेन चेंग कुआन को एकतरफा अंदाज में हराया.

Hong Kong Open 2025: भारत की स्टार मेंस डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. सात्विक-चिराग ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड-9 रैंकिंग की जोड़ी चाइनीज ताइपे के बिंग वेई लिन और चेन चेंग कुआन को एकतरफा अंदाज में सीधे सेटों में मात दी. इसी के साथ इस भारतीय जोड़ी ने लंबा सूखा खत्म करते हुए सीजन के अपने पहले फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.
सात्विक-चिराग ने दर्ज की एकतरफा जीत
हांगकांग के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग ने चाइनजी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया और उन्हें एक भी मौका नहीं दिया. भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 21-17 से अपने नाम किया और 1-0 की बढ़त ले ली. इसके बाद दूसरे सेट में भी सात्विक-चिराग का दबदबा देखने को मिला, जहां उन्होंने चाइनीज जोड़ी को 21-15 से हराया और फाइनल का टिकट कटाया.
सात्विक चिराग ने इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप को तीन सेटों में चले मैच में 2-1 से मात दी थी. भारतीय जोड़ी इस सीजन के अपने पहले फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. इससे पहले उन्हें 6 बार सेमीफाइनल में हार मिली थी.
लक्ष्य सेन भी पहुंच सकते है फाइनल में
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी हांगकांग ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बना सकते हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है. सेन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन खिलाड़ी आयुष शेट्टी को 21-16, 17-21 और 21-13 के अंतर से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना वर्ल्ड नंबर-9 के खिलाड़ी ताइवान के चाउ तिएल चेन से होगा.