BWF World Championship 2025: रोमांचक मैच में सात्विक-चिराग की जोड़ी को मिली हार, ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर जीता हर भारतीय का दिल
BWF World Championship 2025: बैडमिंटन चैंपियनशिप में सात्विक-चिराग की जोड़ी को मिली हार के साथ ही भारत का सफर भी खत्म हो गया है. इन दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में हार का सामना किया. हालांकि, ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
BWF World Championship 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ पेरिस में चल रहे इस टूर्नामेंट में भारत का सफर भी समाप्त हो गया. पुरुष युगल सेमीफाइनल में शनिवार को भारत और चीनी खिलाड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के चेन बोयांग और लियू यी ने इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इन दोनों को सेमीफाइनल में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय फैंस का दिल दोनों ने ही एक बार फिर जीत लिया है.
NOT TO BE! 😐
Its going to be World Championship Bronze medal for Satwik/Chirag as they go down in Semis.
Satchi lost to WR 11 Chinese pair 19-21, 21-18, 12-21. #BWC25 pic.twitter.com/XLnmzmcRlM---Advertisement---— India_AllSports (@India_AllSports) August 30, 2025
सेमीफाइनल में हुआ कांटेदार मुकाबला
भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के सामने सेमीफाइनल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के चेन बोयांग और लियू यी की कठिन चुनौती थी. विश्व रैंकिंग में 9वीं रैंकिंग वाले इन दोनों शटलर ने कमाल का खेल दिखाया. हालांकि, एक घंटे सात मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी को 19-21, 21-18,12-21 से हार का सामना करना पड़ा.
कैसा रहा मैच का हाल?
इस मैच की शुरुआत में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी कमाल की लय में नजर आई. दोनों ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में 9-3 की लीड हासिल की. इसके बाद चीनी जोड़ी ने भी कमाल की तेजी दिखाते हुए सेट को 12-12 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. धमाकेदार रहे इस मुकाबले के पहले सेट में चाइनीज जोड़ी ने 19-21 से बाजी मारी.
दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन वापसी की और कम गलतियां करते हुए 21-18 से सेट अपने नाम किया और मैच को तीसरे सेट तक ले गए. तीसरे सेट में दोनो थोड़े से फीके पड़ गए जिसके चलते चाइना की जोड़ी ने आसानी से 12-21 से सेट जीत मुकाबला अपने नाम किया.
ब्रॉन्ज मेडल से करना होगा संतोष
भारत ने साल 2011 के बाद से बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के हर सीजन में एक मेडल तो जरूर जीता है. इस बार भारत के लिए ये काम सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने किया. सेमीफाइनल में हार के बावजूद दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. दोनों शटलर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल उनके लिए ये किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 5वीं हार रही.