Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल, कड़े मुकाबले में बाजी मार सेमीफाइनल में बनाई जगह
Hong Kong Open: भारत की सात्विक-चिराग की स्टार जोड़ी ने हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी को एक घंटे तक चले कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया.
Hong Kong Open 2025: भारत की स्टार डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए हांगकांग ओपन 2025 के मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जुनैदी आरिफ और रॉय किंग यप की जोड़ी को मात दी. एक घंटे तक चले इस तीन सेटों के कड़े मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया जोड़ी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया.
तीनों सेट में चली कड़ी टक्कर
वर्ल्ड नंबर-8 की जोड़ी सात्विक-चिराग को हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी से कड़ी टक्कर मिली. हालांकि, पहले सेट में सात्विक-चिराग ने शानदार खेल दिखाते हुए 21-14 से बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे सेट में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए 22-20 से जीत हासिल की. निर्णायक तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी पूरी तरह हावी रही और 21-16 से मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया. अब उनका मुकाबला चाइनीज ताइपे की जोड़ी चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई से होगा.
लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी में सेमीफाइनल के लिए भिड़ंत
सात्विक-चिराग ने तो हांगकांग ओपन के मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, लेकिन सबकी नजरें अब मेंस सिंगल्स पर टिकीं हैं, जहां दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच क्वार्टर फाइनल होना है. भारतीय स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी के बीच सेमीफाइनल के टिकट के लिए भिड़ंत होगी.
लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ 16 में एचएस प्रणय को 21-15, 18-21, 21-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जबकि आयुष शेट्टी ने जापान के खिलाड़ी को 19-21, 21-12, 21-14 से हराकर अगला राउंड खेलना तय किया. अब इन दोनों में से जो भी जीतेगा वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
#HongKongOpenSuper500
— Vinayakk (@vinayakkm) September 12, 2025
Time for Ayush Shetty vs Lakshya Sen, India's No 2 & No 1 in the world currently.
Live on Court 3. pic.twitter.com/eOW4VWtLpV