पहले मारपीट, अब FIR, क्या स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा का होगा तलाक? जानें पूरा मामला
स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा और उनकी बहन पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वहीं, दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रोहतक एसपी को शिकायत की है.
Deepak Hooda Saweety Boora Case: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और भाजपा नेता दीपक हुड्डा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार पुलिस ने बुधवार को भारत के पूर्व कबड्डी कप्तान दीपक निवास हुड्डा और उनकी बहन पूनम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह शिकायत दीपक की पत्नी स्वीटी बूरा ने दर्ज कराई है, जो एक प्रसिद्ध भारतीय बॉक्सर और वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट हैं.
वहीं, दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उसके परिवार पर लाखों रुपये हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है और रोहतक में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्वीटी बूरा ने लगाए गंभीर आरोप
दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा की तीन साल पहले शादी हुई थी. स्वीटी बूरा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2022 में शादी के तुरंत बाद से ही उनके साथ उत्पीड़न शुरू हो गया था. उनका दावा है कि दीपक और उनकी बहन पूनम ने दहेज के रूप में हुंडई क्रेटा के बजाय फॉर्च्यूनर एसयूवी की मांग की. इस मांग को पूरा करने के लिए उनके पिता ने 11.59 लाख रुपये टोयोटा में जमा किए और गाड़ी के लिए लोन लिया.
स्वीटी का आरोप है कि शादी के बाद उन्हें बार-बार पैसे लाने के लिए ताने दिए गए और दीपक ने अपने राजनीतिक अभियान के लिए एक करोड़ रुपये जुटाने का दबाव डाला. इसके अलावा, दीपक ने उन्हें बॉक्सिंग छोड़ने और सिर्फ घर के कामों तक सीमित रहने के लिए मजबूर करने की कोशिश की और फिर अक्टूबर 2024 में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया.
धोखे से हड़पे लाखों रुपये: दीपक हुड्डा
स्वीटी बूरा के इन आरोपों के जवाब में दीपक हुड्डा ने रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया के पास जवाबी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वीटी के परिवार ने शादी से पहले ही उनसे पैसे ऐंठे, जिसे हिसार में प्रॉपर्टी खरीदने में इस्तेमाल किया गया.
दीपक का दावा है कि शादी के बाद स्वीटी के पिता ने उनसे 25 लाख रुपये, भाई ने 12 लाख रुपये और बहन ने 9 लाख रुपये लिए, जबकि स्वीटी ने शादी से पहले ही 17 लाख रुपये लिए थे. इसके अलावा, दीपक ने स्वीटी पर शारीरिक हमले और उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया.
तलाक की अर्जी दाखिल, 50 लाख रुपये की एलिमनी
इन दोनों शिकायतों के बाद हिसार पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने पुष्टि की कि जांच जारी है, हालांकि दोनों पक्षों से संपर्क करने के प्रयास असफल रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीटी ने तलाक के लिए अर्जी दी है, जिसमें उन्होंने 50 लाख रुपये गुजारा भत्ता (एलिमनी) और 1.5 लाख रुपये मासिक भरण-पोषण की मांग की है. मामला अब कानूनी प्रक्रिया के अधीन है और आगे की जांच जारी है.
2022 में हुई थी स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा की शादी
स्वीटी बूरा हिसार की रहने वाली हैं और उनका जन्म 10 जनवरी 1993 को एक किसान परिवार में हुआ था. वहीं, दीपक हुड्डा का जन्म 10 अप्रैल 1994 को रोहतक में हुआ. दीपक ने 4 साल की उम्र में उनकी मां का निधन हो गया था, जबकि 2013 में उन्होंने अपने पिता को खो दिया. दीपक ने एक समय पढ़ाई छोड़कर टीचर की नौकरी भी की थी. दूसरी ओर, स्वीटी बूरा को हाल ही में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि दीपक हुड्डा को यह सम्मान 2020 में मिला था.
दोनों की शादी 7 जुलाई 2022 को हुई थी, जिसमें स्वीटी के पैरेंट्स ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. अब, रिश्ते में आई दरार के बाद स्वीटी ने अपने सोशल मीडिया से दीपक के सभी फोटो डिलीट कर दिए हैं. देश के इन दोनों सुपरस्टार्स की घरेलू लड़ाई अब सबके सामने आ चुकी है. जहां स्वीटी बूरा खुलकर मीडिया के सामने आ रही हैं, वहीं दीपक हुड्डा ने अभी तक चुप्पी साध रखी है और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: करोड़ों रुपये दांव पर, हार से पाकिस्तान को हो सकता है बड़ा नुकसान