---Advertisement---

अन्य खेल

Sepak Takraw World Cup 2025: भारतीय पुरुष रिगु टीम ने रचा इतिहास, जापान को हराकर जीता स्वर्ण पदक

भारत की इस ऐतिहासिक जीत से सेपक टकरा खेल में देश की मजबूत उपस्थिति स्थापित हो चुकी है और भविष्य में भारतीय टीम के और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

Sports

Sepak Takraw World Cup 2025: बिहार में आयोजित सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष रिगु टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. ये जीत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के विभिन्न केंद्रों पर कई वर्षों के प्रशिक्षण का परिणाम है. SAI मीडिया प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 20 से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भारत ने जापान को एक नाटकीय फाइनल में 2-1 से हराया.

भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल सात पदक जीते, जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. पुरुष रिगु टीम ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला डबल्स टीम ने रजत पदक पर कब्जा किया. वहीं, पुरुष डबल्स टीम, महिला रिगु टीम, मिक्स्ड क्वाड टीम, महिला क्वाड टीम और पुरुष क्वाड टीम ने कांस्य पदक हासिल किए.

---Advertisement---

भारतीय खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक जीत की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय सेपक टकरा टीम का यह शानदार प्रदर्शन देश के लिए गर्व की बात है और यह दर्शाता है कि इस खेल में भारत का भविष्य उज्ज्वल है.”

---Advertisement---

SAI ट्रेनिंग का रहा अहम योगदान

भारतीय टीम के मुख्य कोच हेमराज ने SAI मीडिया से बातचीत में बताया कि “टीम के अधिकतर खिलाड़ी दिल्ली के बवाना, इम्फाल, दीमापुर और बरेली स्थित SAI ट्रेनिंग सेंटरों में पिछले 8-10 वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्हें प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय सहायता, विदेशी अनुभव और बेहतरीन ट्रेनिंग सुविधाएं दी गईं, जिससे उनके खेल में निखार आया.”

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए SAI ने खिलाड़ियों के लिए डेढ़ महीने का विशेष प्रशिक्षण शिविर थाईलैंड में आयोजित किया था, जहां खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की और अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

टीम का अगला लक्ष्य 2026 एशियन गेम्स

भारतीय पुरुष रिगु टीम की औसत उम्र 23 साल है और इसमें दिल्ली, मणिपुर, ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और अन्य राज्यों के खिलाड़ी शामिल हैं.

मुख्य कोच ने क्या कहा?

आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच हेमराज ने कहा, “हमारा अगला बड़ा लक्ष्य 2026 एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक जीतना है. इससे पहले मई में मलेशिया में होने वाले पुरुष एशिया कप और जुलाई में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हमारा लक्ष्य बेहतरीन प्रदर्शन करना रहेगा. हम निरंतरता बनाए रखते हुए आने वाले सभी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें:- जूनियर हॉकी विश्व कप की डेट का हुआ ऐलान, नवंबर-दिसंबर में भारत के इन 2 शहरों में होगा आयोजन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त

Apr 08, 2025
PBKS vs CSK
  • 23:12 (IST) 8 Apr 2025

    पंजाब किंग्स की शानदार जीत

  • 23:11 (IST) 8 Apr 2025

    महेंद्र सिंह धोनी आउट

  • 23:00 (IST) 8 Apr 2025

    कॉन्वे चले पवेलियन की ओर

N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

IPL 2025: Rinku Singh को 8वें नंबर पर भेजकर KKR ने कर दी ‘गलती’? देखें वीडियो

IPL 2025: आईपीएल में मंगलवार को कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच खेला गया, जिसमें केकेआर को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

View All Shorts