Singapore Open 2025: पीवी सिंधु ने जीता पहला मुकाबला, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Singapore Open 2025: पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अब उनका मुकाबला टोक्यो ओलंपिक चैंपियन चेन यू फेई से होगा.

Singapore Open 2025: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर बैडमिंटन ओपन 2025 में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. उन्होंने पहले दौर की हार का सिलसिला तोड़ते हुए महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सिंधु ने कनाडा की विश्व नंबर 52 खिलाड़ी वेन यू झांग को सिर्फ 31 मिनट में 21-14, 21-9 से हराया. यह मुकाबला सिंधु और झांग के बीच दूसरा आमना-सामना था.
इससे पहले दोनों खिलाड़ी पिछले साल स्पेन मास्टर्स में भिड़ी थीं, जहां सिंधु ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी. इस बार भी भारतीय दिग्गज ने झांग पर अपना दबदबा बनाए रखा और एकतरफा अंदाज़ में मैच अपने नाम किया.
सिंधु के लिए बड़ी उपलब्धि
हाल के समय में लगातार चार टूर्नामेंटों के पहले दौर में हार झेल चुकी सिंधु के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. साल 2025 में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनवरी में इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना रहा है. अब सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्तमान विश्व नंबर 5 चेन यू फेई से भिड़ना होगा, जो गुरुवार को खेला जाएगा.
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
मालविका बंसोड़ ने शानदार शुरुआत की लेकिन वह थाईलैंड की विश्व नंबर 9 सुपनिदा कैथोंग से 14-21, 21-18, 21-11 से हार गईं. अनोमल खरब को टोक्यो ओलंपिक चैंपियन चेन यू फेई के खिलाफ 21-11, 24-22 से करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल में डेनमार्क के रास्मस गेमके को 21-19, 16-21, 14-21 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. यह मुकाबला 1 घंटे 12 मिनट तक चला.
प्रियांशु राजावत ने जापान के वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के सिल्वर मेडलिस्ट कोडाई नाराओका के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद 14-21, 21-10, 21-14 से मुकाबला गंवा दिया. तानिशा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी को चीन की चेंग जिंग और झांग ची से 21-18, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा.
सिंगापुर ओपन 2025- भारत की टीम
पुरुष एकल: एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज
महिला एकल: पीवी सिंधु, अनमोल खरब, आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, रक्षिता रामराज, अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा
पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी
महिला युगल: ट्रीसा जोली / गायत्री गोपीचंद, काविप्रिया सेल्वम / सिमरन सिंघी, वैश्नवी खडकेकर / अलीशा खान, अमृता प्रमुथेश / सोनाली सिंह
मिक्स्ड डबल्स: ध्रुव कपिला / तानिशा क्रास्टो, रोहन कपूर / रुत्विका शिवानी गड्डे
ये भी पढ़ें:- चार देशों के टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत, उरुग्वे को 3-2 से दी मात