Shooting League of India: अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने भारतीय निशानेबाजी लीग (SLI) के उद्घाटन के लिए 24 नवंबर से 7 दिसंबर तक की तारीखें दी हैं. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के अध्यक्ष कालिकेश सिंह देव ने कहा कि आईएसएसएफ द्वारा इस कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से मान्यता मिलना प्रतियोगिता की विश्वस्तरीय गुणवत्ता को सुनिश्चित करेगा.
उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि लीग में दुनिया के शीर्ष शूटरों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, क्योंकि भारत का इस खेल में वैश्विक स्तर पर मजबूत प्रभाव है. इस समय कड़ी मेहनत हो रही है और हमें यह तारीख मिलने से और भी प्रोत्साहन मिला है ताकि हम एक बेहतरीन शूटिंग इवेंट का आयोजन कर सकें.”
NRAI ने पहले ही घोषणा की थी कि इस लीग के लिए एलेना नॉरमैन को कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा और न्यू होराइजन्स अलायंस प्राइवेट लिमिटेड को लीग के व्यावसायिक और विपणन संबंधी कार्यों का जिम्मा सौंपा जाएगा.
इस लीग का आयोजन भारत में शूटिंग खेलों को और भी लोकप्रिय बनाने का उद्देश्य रखता है. इससे देश में इस खेल के प्रति लोगों का उत्साह और बढ़ेगा. ISSF की मान्यता के साथ इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटरों की भागीदारी से इसे एक ऐतिहासिक घटना बनाने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- भारत को मिला नया विश्व चैंपियन, प्रणव वेंकटेश ने जीता वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2025 का खिताब
ये भी पढ़ें:- Sharath Kamal retirement: इस दिग्गज ने संन्यास का किया ऐलान, 20 साल के करियर पर अचानक लगा ब्रेक