SAAF: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है. इस दर्दनाक हमले ने कई परिवार उजाड़ दिए जिससे पूरा देश गुस्से में नजर आ रहा है. भारतीय सरकार की तरफ से पाकिस्तान को लेकर कई सख्त एक्शन भी लिए. सिर्फ इतना ही नहीं इसका असर सीधे तौर पर खेल प्रतियोगिताओं पर पड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इस साल भारत में होने वाली एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ साथ पाकिस्तान के इसमें शामिल होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.
दूसरी बार स्थगित हुई SAAF चैंपियनशिप
एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (SAAF) साल 2024 4-6 अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन कुछ हफ्तों पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद अब इसका आयोजन 3-5 मई तक रांची में होना लेकिन आतंकी हमले के बाद इसे फिर से स्थगित कर दिया गया है.
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के सचिव संदीप मेहता की तरफ से जारी की जानकारी में साफ लिखा है, “दक्षिण एशियाई (एसएएएफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के संबंध में 4 अप्रैल 2025 के परिपत्र का संदर्भ, जो 3 से 5 मई 2025 तक रांची, झारखंड, भारत में आयोजित किया जाना है. इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि दक्षिण एशियाई (एसएएएफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 को स्थगित कर दिया गया है, और नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.”
पाकिस्तान की होगी अब ‘नो एंट्री’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान की हर तरफ किरकिरी हो रही है. ये टूर्नामेंट भारत में होना है और भारतीय सरकार की तरफ से देश में पाकिस्तान की नो एंट्री कर दी है. भारत ने पाक से सभी प्रकार से संबंध तोड़ दिए हैं. जिसके चलते उनके इस टूर्नामेंट में शामिल होना मुश्किल ही नजर आ रहा है. इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की तरफ से 43 एथलीटों की सूची भेजी गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक स्थगित हुई चैंपियनशिप अब जून के महीने में आयोजित की जा सकती है.
ये भी पढ़िए- Ishan Kishan Controversy: बिना अपील के भी अंपायर दे सकता है आउट? जानें क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम