Sports Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह उनका आठवां केंद्रीय बजट है. इस बजट में सरकार ने खेलों के लिए बड़ी सौगात दी है. खेल बजट में करीब 352 करोड़ रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है. भारत सरकार की प्रमुख योजना ‘खेलो इंडिया’ के लिए 1000 करोड़ रुपये का बड़ा आवंटन किया गया है, जो 2024-25 के 800 करोड़ रुपये के अनुदान से 200 करोड़ रुपये अधिक है.
खेल बजट में करीब 352 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खेल मंत्रालय के बजट में 352 करोड़ रुपये की वृद्धि की है. इस बार खेल मंत्रालय को कुल 3,794.30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो पिछले साल के 3,442.32 करोड़ रुपये की तुलना में 351.98 करोड़ रुपये अधिक है.
खेलो इंडिया को मिला बड़ा बजट
खेल मंत्रालय के इस बजट में से खेलो इंडिया योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) में इस योजना के लिए 900 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे, जो 2023-24 के संशोधित 880 करोड़ रुपये के आवंटन से 20 करोड़ रुपये अधिक था. लेकिन अब 2025-26 के बजट में खेलो इंडिया के लिए 100 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. सरकार पिछले कुछ वर्षों से खेलो इंडिया में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है, क्योंकि यह योजना देशभर से उभरती खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में अहम भूमिका निभा रही है.
खेलो इंडिया योजना के तहत क्या-क्या होगा?
सरकार इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर खेल सुविधाओं का विकास करेगी. इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम, ट्रेनिंग सुविधाएं, कोचिंग कार्यक्रम, छात्रवृत्तियां और अन्य संसाधन शामिल हैं. यह योजना देशभर में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ खेल संस्कृति को मजबूत करने में भी मदद करेगी. खेलो इंडिया योजना के तहत नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज और उनका प्रशिक्षण देश के खेल परिदृश्य को पूरी तरह बदल सकता है.
ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी
खेलो इंडिया के अलावा, राष्ट्रीय खेल महासंघों को सहायता प्रदान करने के लिए निर्धारित राशि को भी 340 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया गया है. बता दें कि, भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए एक महत्वाकांक्षी बोली की तैयारी कर रहा है और इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को एक लेटर ऑफ इंटेंट भी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के आते ही दिल्ली ने हासिल की बड़ी जीत, रेलवे को पारी और 19 रन से हराया