---Advertisement---

 
अन्य खेल

Sports Calendar 2026: फीफा वर्ल्ड कप से लेकर एशियन गेम्स तक, साल भर रहेगा फुल एक्शन, देखें पूरा शेड्यूल

Sports Events 2026 Schedule: साल 2026 में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी फैंस को कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे. इसमें फीफा वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसे कई मेगा इवेंट्स में शामिल हैं. इस साल भारतीय एथलीट कई बड़े टूर्नामेंट में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

Sports Events Schedule
Sports Events Schedule

Sports Events 2026 Full Schedule: क्रिकेट के अलावा साल 2026 में खेल प्रेमियों को कई दूसरे खेलों में भी बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. इस साल भारतीय खिलाड़ी कई अलग-अलग इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में अपनी ताकत दिखाते नजर आएंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स (ग्लास्गो) और एशियन गेम्स (जापान) के साथ-साथ बैडमिंटन चैंपियनशिप, डायमंड लीग जैसे बड़े इवेंट्स में भी भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा, 2026 में हॉकी वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा, जिस पर सभी की नजरें होंगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं 2026 में होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स के शेड्यूल पर.

2026 में फैंस को मिलेगा फुल एक्शन

एथलेटिक्स में दोहा डायमंड लीग खास आकर्षण रहेगा, जिसमें भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे. वहीं, फीफा वर्ल्ड कप 2026 इस साल का सबसे बड़ा नॉन-क्रिकेट इवेंट बन सकता है. इस बार वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी और इसकी शुरुआत 12 जून से होगी. यह टूर्नामेंट अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में खेला जाएगा. टेनिस की बात करें तो साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन से होगी. इसके बाद भारत में बेंगलुरु में होने वाले डेविस कप क्वालीफायर्स पर भी सबकी नजर रहेगी.

---Advertisement---

टेबल टेनिस फैंस के लिए चेन्नई में WTT स्टार कंटेंडर एक खास इवेंट होगा. इसके अलावा शूटिंग, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग और बैडमिंटन जैसे खेलों के कई बड़े टूर्नामेंट भी 2026 में होने वाले हैं. यानी 2026 भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक जबरदस्त साल होने वाला है.

साल 2026 के स्पोर्ट्स इवेंट्स का पूरा शेड्यूल

खेलटूर्नामेंट / इवेंटतारीखस्थान
फुटबॉलफीफा वर्ल्ड कप 202612 जून – 26 जुलाईअमेरिका, कनाडा, मैक्सिको
टेनिसऑस्ट्रेलियन ओपन12 जनवरी – 1 फरवरीऑस्ट्रेलिया
टेनिसफ्रेंच ओपनमई – जूनफ्रांस
टेनिसविंबलडनजून – जुलाईइंग्लैंड
टेनिसयूएस ओपनअगस्त – सितंबरअमेरिका
टेनिसएटीपी फाइनल्सनवंबरस्थान तय नहीं
एथलेटिक्सदोहा डायमंड लीगमई 2026दोहा
एथलेटिक्सनेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिपअक्टूबर 2026नई दिल्ली
बैडमिंटनBWF विश्व चैंपियनशिपजुलाई 2026स्थान तय नहीं
बैडमिंटनसैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300नवंबर 2026लखनऊ
बैडमिंटनगुवाहाटी मास्टर्सदिसंबर 2026गुवाहाटी
बैडमिंटनओडिशा मास्टर्सदिसंबर 2026ओडिशा
हॉकीFIH प्रो लीगफरवरी – मार्च 2026विभिन्न देश
हॉकीFIH हॉकी विश्व कपअगस्त 2026स्थान तय नहीं
अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल23 जुलाई – 2 अगस्त 2026ग्लास्गो
अन्य खेलएशियाई खेल19 सितंबर – 4 अक्टूबर 2026जापान
शूटिंगएशियन राइफल/पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिपफरवरी 2026स्थान तय नहीं
शूटिंगशूटिंग लीग ऑफ इंडियाफरवरी – मार्च 2026नई दिल्ली
स्क्वैशइंडियन ओपन स्क्वैशमार्च 2026भारत
गोल्फइंडियन ओपन गोल्फमार्च 2026नई दिल्ली
वेटलिफ्टिंगएशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिपअप्रैल 2026अहमदाबाद

ये भी पढ़ें- 2026 में टीम इंडिया से सामने होंगी कड़ी चुनौतियां, यहां देखें पूरे साल का शेड्यूल

---Advertisement---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.