---Advertisement---

 
अन्य खेल

खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, TOPS स्कीम से बाहर हुए कई एथलीट, लिस्ट में हुई भारी कटौती

TOPS स्कीम में पहले एथलेटिक्स में 30 नाम थे, लेकिन अब सिर्फ 3 खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो), अविनाश साबले (स्टीपलचेज़) और एम श्रीशंकर (लाँग जंप) ही जगह बना पाए हैं. तजिंदरपाल सिंह तूर को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

Target Olympic Podium Scheme
Target Olympic Podium Scheme

Target Olympic Podium Scheme (TOPS): भारतीय खेल मंत्रालय ने एक बड़े फैसले में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के तहत एथलीटों की संख्या में भारी कटौती की है. पेरिस ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, खेल मंत्रालय ने 179 एथलीटों की संख्या को घटाकर सिर्फ 94 कर दिया है. हालांकि, पेरिस पैरा-ओलंपिक 2024 में भारत की शानदार सफलता के चलते पैरा-एथलीटों को अधिक प्राथमिकता दी गई है.

अब TOPS की लिस्ट में 42 सक्षम एथलीट और 52 पैरा-एथलीट शामिल हैं. पिछली सूची में 120 सक्षम एथलीट थे, लेकिन भारत के 29 पैरा-ओलंपिक पदकों ने पैरा-एथलीटों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं.

---Advertisement---

कौन-कौन खिलाड़ी हुए बाहर?

TOPS स्कीम में पहले 30 एथलेटिक्स के नाम शामिल थे, लेकिन अब सिर्फ 3 खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो), अविनाश साबले (स्टीपलचेज़) और एम श्रीशंकर (लाँग जंप) ही जगह बना पाए हैं. तजिंदरपाल सिंह तूर को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन और निखत जरीन को जगह मिली, लेकिन अमित पंघाल और शिव थापा को बाहर कर दिया गया.

बैडमिंटन में पीवी सिंधु, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बरकरार रखा गया है, लेकिन किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा बाहर हो गए. वहीं, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला मौजूद हैं, लेकिन दिग्गज शरत कमल और जी. साथियान को बाहर कर दिया गया.

---Advertisement---

बता दें कि, भारत अब लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक की तैयारी कर रहा है, इसिलए क्वालीफिकेशन चक्र में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को जोड़ा या हटाया जाना जारी रहेगा.

कुछ खेलों की हुई अनदेखी

टेनिस, गोल्फ और तैराकी को पूरी तरह से सूची से हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि सुमित नागल और रोहन बोपन्ना की प्रतिष्ठित जोड़ी भी बाहर हो गई है. मंत्रालय का यह फैसला अगले ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन इससे कई अनुभवी खिलाड़ियों का करियर प्रभावित हो सकता है. अब देखना होगा कि इस बदलाव का भारतीय खेलों पर कैसा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: ’60 गेंदों में यह भारतीय स्टार जड़ेगा शतक!’ महामुकाबले से पहले युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.