Pardeep Narwal Retirement: 2 जून का दिन खेल प्रेमी भूल नहीं पाएंगे. इस दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा, जबकि साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर चौंका दिया. इन दो के अलावा एक और दिग्गज था, जिसने इसी दिन अपने फैंस को झटका दिया और 28 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया. ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि भारतीय कबड्डी के इतिहास का बड़ा चेहरा प्रदीप नरवाल हैं, जिन्हें PKL 12 सीजन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया.
इस टीम को दिलाए 3 खिताब
28 साल के प्रदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स को तीन बार पीकेएल का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. पटना की टीम के लिए वो 5 सीजन खेले. उन्होंने अपने करियर में यूपी योद्धास और बेंगलुरु बुल्स के लिए भी खेला है. खास बात ये है कि वो पीकेएल इतिहास के सबसे रेडर हैं, जिन्होंने इस लीग के इतिहास में 1801 रेड पॉइंट हासिल किए हैं. उनका औसत 9.47 रेड पॉइंट है. इस दिग्गज का संन्यास कबड्डी प्रेमियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
He came 💫 conquered 💪 and bowed out as #PKL’s ultimate 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝-𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 🙌
— ProKabaddi (@ProKabaddi) June 4, 2025
The King, Pardeep Narwal, relives the biggest moments of his iconic kabaddi journey 🙇♂️#ProKabaddi pic.twitter.com/NdpBLw9u9i
पिछले 4 सीजन में फ्लॉप रहे थे प्रदीप
पिछले चार सीजन में यूपी योद्धास और बेंगलुरु बुल्स के साथ खेलते हुए प्रदीप नरवाल फ्लॉप रहे थे. वो लीग के टॉप पांच रेडरों में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. जिसके बाद उन्हें पीकेएल 12 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इस खिलाड़ी ने प्रो कबड्डी लीग में अपनी अलग पहचान बनाई थी. प्रदीप ने अपने खेल से कई युवाओं को प्रेरित किया है.
अब अगला कदम क्या होगा?
प्रदीप नरवाल डुबकी किंग के नाम से मशहूर हैं. साल 2021 के सीजन में यूपी योद्धा ने 1.65 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह उस वक्त प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन इस सीजन अनसोल्ड रहे. अब ये दिग्गज कोचिंग में अपना करियर बनाना चाहता है. वो युवा खिलाड़ियों को कबड्डी के गुर सिखाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: RCB Victory Parade Stampede: आरसीबी के बयान के बाद बोले विराट-अनुष्का, चिन्नास्वामी हादसे से टूट गया हूं