Hong Kong Open Super 500: पीवी सिंधु को इस खिलाड़ी से पहली बार मिली हार, पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर
Hong Kong Open Super 500: टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. उनका खराब दौर जारी है और एक ऐसे खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा है जिससे वो इससे पहले कभी नहीं हारी थी.

Hong Kong Open Super 500: भारत के लिए 2 बार ओलंपिक पदक जीतने का कमाल कर चुकी स्टार शटलर पीवी सिंधु इन दिनों अपने करियर के खराब दौर से गुजर रही हैं. हांगकांग ओपन सुपर 500 के पहले ही राउंड में उनको हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो गया है. सिंधु इससे पहले BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेली थीं, जहां उन्होंने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया था. हांगकांग ओपन में सभी भारतीय फैंस को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
#HongKongOpenSuper500
PV Sindhu loses against Denmark's Line Chirstophersen for the first time in six meetings. 21-15 16-21 19-21.
The Dane fights back from a game down to win in three. Sindhu did well to take the lead in Game 3 from 11-15 down but couldn't convert.
🎥 BWF pic.twitter.com/IAdbcfJLjs---Advertisement---— Vinayakk (@vinayakkm) September 10, 2025
डेनमार्क की खिलाड़ी से मिली हार
पीवी सिंधु को इस मैच में डेनमार्क की 25 साल की क्रिस्टोफर्सन के हाथों हार झेलनी पड़ी. उन्होंने इससे पहले क्रिस्टोफर्सन के खिलाफ 5 बार मैच खेला था और हर बार जीत हासिल की थी. छठी बार हुई इस भिड़ंत में सिंधु को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
मैच में की शानदार शुरुआत
सिंधु ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और पहले सेट में 21-15 से जीत हासिल की थी. इसके बाद सिंधु अपनी लय से भटकती हुई नजर आई तो वहीं दूसरी तरफ डेन ने खेल में तेजी दिखाई. दूसरे सेट में डेनमार्क की खिलाड़ी ने 16-21 से जीत दर्ज की और इसके बाद तीसरे सेट में भी 19-21 से जीत हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. लगभग एक घंटे तक चले इस मुकाबले में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला.
लक्ष्य सेन ने दूसरे राउंड में पक्की की जगह
पुरुष सिंगल्स में भारत की तरफ से स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पहले राउंड में आसानी से जीत हासिल करते हुए दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ भारत के स्टार पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है.