पाकिस्तान की टीम सिर्फ क्रिकेट में नहीं बल्कि अन्य खेलों में भी फिसड्डी साबित हो रही है. इस बीच कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे विश्व में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है. इस बीच उनकी एक और बड़ी बेइज्जती हुई है. पाकिस्तान की हॉकी टीम के तो बहुत ज्यादा बुरे हाल चल रहा है. एक बड़े टूर्नामेंट में बकाया पैसा नहीं चुकाने के कारण ही अब मैनेजमेंट ने पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Some news on state of #Pakistan Hockey.
The Malaysian Hockey Federation won't invite @HockeyTeamPK for this year's Sultan Azlan Shah Cup on allegations of non-clearance of dues to the tune of USD 11,000 approx (2.8 million Pak rupee) for accommodation, transportation of players…---Advertisement---— Kushan Sarkar (@kushansarkar) April 25, 2025
एक बार फिर पाकिस्तान की हुई बेइज्जती
मलेशियाई हॉकी महासंघ ने पिछले साल सुल्तान अजलान शाह कप की रनरअप रही पाकिस्तान टीम को बढ़ते कर्ज के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सुल्तान अजलान शाह कप इस साल के नवंबर में खेला जाएगा. जहां पर पाकिस्तान की टीम नहीं नजर आने वाली है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ के एक सूत्र की माने तो, ‘पीएचएफ के एक पूर्व अधिकारी ने पिछले अजलन शाह कप के दौरान कुछ गलत फैसले लिए, जिससे पीएचएफ MHF के कर्जे में डूब गया.’ मलेशियाई आयोजक इस शर्मनाक स्थिति से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: ‘मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाना दुखद’, अरशद नदीम को भारत बुलाने पर ‘बवाल’, नीरज चोपड़ा का छलका दर्द
परेशानी को खत्म करने का प्रयास कर रहा है पाकिस्तान
विश्व स्तर पर इस स्थिति को देखने के बाद पाकिस्तान इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहा है. खबरों के मुताबिक पीएचएफ के अधिकारी लगातार बातचीत कर रहे हैं. जिससे आखिरी सप्ताह में पाकिस्तान टीम को निमंत्रण मिल सके. इस मुद्दे पर बोलते हुए पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान और मलेशिया के बीच पिछले कई साल में हॉकी में बहुत मजबूत संबंध रहे हैं और इस मुद्दे को सुलझा लिया जाना चाहिए.’ पिछले एडिशन में पाकिस्तान की टीम फाइनल में जापान से हार गई थी. हालांकि आने वाले सीजन में जापान की टीम भी हिस्सा नहीं लेने वाली है.
ये भी पढ़ें: SAAF: आतंकी हमले के बाद भारत में होने वाला ये बड़ा टूर्नामेंट स्थगित, पाकिस्तान को नहीं मिलेगी एंट्री!