Johor Cup: नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया ‘हाई फाइव’, वीडियो वायरल
Johor Cup IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच सुल्तान ऑफ जोहोर कप में कुछ अलग नजारा देखने को मिला. बीते कुछ दिनों से खेल के मैदान पर नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ऐसे में टूर्नामेंट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कुछ अलग किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Johor Cup IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर का तनाव बीते कुछ दिनों से खेल के मैदान पर भी दिखने लगा है. हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया था. इस पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुरी तरह से बौखला गया था. बोर्ड की तरफ से आईसीसी और एसीसी में इसकी शिकायत भी की गई थी और इसी विवाद के चलते आखिर में टीम इंडिया को खिताबी ट्रॉफी नहीं मिल पाई. अब इस नो हैंडशेक विवाद के बीच हॉकी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाई फाइव किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Indian Junior Men’s Hockey Team displayed unmatched spirit & resilience in a pulsating clash at the Sultan of Johor Cup 2025! 🏑
Extraordinary goals from Arijeet Singh Hundal, Sourabh Anand Kushwaha & Manmeet Singh made it 3-3 powered India’s fightback before Pakistan struck… pic.twitter.com/0SnfdbjfTq---Advertisement---— SAI Media (@Media_SAI) October 14, 2025
जौहर कप में हुआ खिलाड़ियों का हाई फाइव
इन दिनों मलेशिया में हॉकी की जूनियर अंडर 21 टीमों के बीच सुल्तान ऑफ जोहोर कप खेला जा रहा है. टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसके खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाई फाइव किया. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का मुकाबला था. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में बढ़त हासिल की हुई थी लेकिन अंतिम समय में पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए समय पूरा होने से पहले स्कोर 3-3 बराबर कर दिया.
कब-कब हुआ नो हैंडशेक?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए और एक भी मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के लिए बताया. एशिया कप के बाद महिला टीम इंडिया की तरफ से भी नो हैंडशेक को आगे बढ़ाया गया और ग्रुप स्टेज में खेले गए मैच में दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाया.