हत्याकांड मामले में बुरे फंसे 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की बेल, करना होगा सरेंडर
भारत को 2 बार ओलंपिक पदक दिला चुके पहलवान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए उनकी बेल को खत्म कर दिया है और एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जानें पूरा मामला

Sushil Kumar News: भारत के लिए 2 बार ओलंपिक पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत को रद्द करते हुए एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश जारी किया है. सुशील कुमार जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं. उन्हें पहले हाई कोर्ट की तरफ से इस मामले में जमानत मिल गई थी और वो बेल पर बाहर थे. संजय करोल और प्रशांत कुमार की पीठ ने सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के फैसले को पलटने का फैसला किया.
#BREAKING #SupremeCourt cancels the bail of Olympian wrestler Sushil Kumar in the Sagar Dhankhar murder case.
SC direccts him to surrender within a week.
#SupremeCourt pic.twitter.com/v9lZvnmr4Z---Advertisement---— Live Law (@LiveLawIndia) August 13, 2025
सागर के पिता ने सुप्रीम कोर्ट डाली की थी अर्जी
पहलवान सागर धनखड़ के पिता अशोक धनखड़ ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने सीधे तौर पर हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. अशोक धनखड़ का दावा है कि आरोपी सुशील कुमार ने इस पूरे मामले को अपनी तरफ मोड़ने के लिए गवाहों पर दबाव बनाया था. केस के लिए अशोक धनखड़ की तरफ से वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ मृदुल पेश हुए तो वहीं सुशील कुमार की तरफ से महेश जेठमलानी रहे.
क्या है हत्या का पूरा मामला?
जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का मामला 2 मई साल 2021 का है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग एरिया में सागर और उनके 2 दोस्तों पर हमला किया गया था. इसके आरोप सुशील कुमार पर लगे. बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते ये मारपीट का मामला हुआ था. इस हमले के बाद सागर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और वहां उनकी मौत हो गई थी.
हत्या मामले में गंवा दी सरकारी नौकरी
हत्या मामले में जब सुशील कुमार मुख्य आरोपी बनकर सामने आए और उनकी गिरफ्तारी हुई तो रेलवे की सरकारी नौकरी से उनको निलंबित कर दिया गया. इस पूरे मामले के बाद पुलिस उनको लगातार ढूंढ रही थी लेकिन वो 18 दिनों तक फरार रहे थे. आखिरकार पुलिस ने उन्हें दिल्ली से पकड़ा था.