---Advertisement---

 
अन्य खेल

मुक्केबाज Hassan Mgaya की मौत से दुनिया हैरान, नॉकाउट में मिली हार के इतने दिन बाद तोड़ा दम

तंजानियाई मुक्केबाज Hassan Mgaya का निधन हो गया. वह 29 साल के थे. बीते 27 दिसंबर को पॉल एलियास के खिलाफ नॉकआउट हारने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Boxer Hassan Mgaya dies

तंजानिया के मुक्केबाज हसन मगया (TANZANIAN Boxer Hassan Mgaya) का 29 साल की उम्र में निधन हो गया. वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (WBC) ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने 27 दिसंबर 2024 को राजधानी डार एस सलाम में पॉल एलियास के खिलाफ मुकाबला खेला था. इसमें नॉकआउट हारने के बाद तुरंत उन्हें सिंजा स्थित फिलिस्तीन अस्पताल ले जाया गया था.

फिलिस्तीन अस्पताल में स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें मवानन्यामाला अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां 30 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया.

---Advertisement---

WBC ने जारी किया बयान

WBC ने एक बयान जारी कर कहा, “तंजानिया के पेशेवर मुक्केबाज हसन मगया का 30 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. उन्हें 27 दिसंबर को नॉकआउट हार के दौरान चोटें लगी थीं. उन्हें पहले फिलिस्तीन अस्पताल ले जाया गया और फिर मवानन्यामाला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.”
WBC ने अपने बयान में आगे कहा, “WBC परिवार और अध्यक्ष मौरिसियो सुलेमान, मगया के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.”

---Advertisement---

तंजानियाई बॉक्सिंग आयोग के कार्यवाहक सचिव नसजिगवा मवांगामिलो ने मगया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हम मगया के परिवार और देश के सभी मुक्केबाजी प्रेमियों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.”

ऐसा रहा हसन मगया का करियर

तंजानिया के मुक्केबाज हसन मगया ने अपने पेशेवर मुक्केबाजी करियर में 3 जीत, 3 हार और 2 ड्रॉ का रिकॉर्ड बनाया. साल 2024 में एलियास के साथ यह उनका चौथा मुकाबला था. मगया की असामयिक निधन से तंजानिया और मुक्केबाजी जगत को शोक का माहौल है.

ये भी पढ़ें:- Shreyas Iyer: 16 चौके 4 छक्के, श्रेयस अय्यर ने फिर मचाई तबाही, ‘वन मैन आर्मी’ स्टाइल में ठोकी सेंचुरी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.