Hockey Asia Cup 2025 Final: पूर्व चैंपियन कोरिया को रौंद टीम इंडिया ने जीता खिताब, वर्ल्ड कप 2026 का टिकट किया पक्का
Hockey Asia Cup 2025 Final: भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप में कोरिया को रौंद इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में शुरू से ही दबदबा बना के रखा और 4-1 से मुकाबला अपने नाम किया. भारत के लिए ये चौथा एशिया का खिताब है.

Hockey Asia Cup 2025 Final: हॉकी एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैंपियन कोरिया को 4-1 से रौंद दिया है. अपने नौंवे फाइनल में खेलते हुए भारतीय टीम ने इस मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाकर रखा. एशिया कप हॉकी के इतिहास में ये भारतीय टीम के लिए चौथा टाइटल है. इससे पहले साल 2003, 2007 और 2017 में टीम इंडिया के कमाल कर चुकी है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा. सुपर 4 में टीम इंडिया ने केवल एक ही मुकाबला ड्रॉ खेला था जो कि कोरिया के खिलाफ ही था.
Dominance till the very end!🔥
India beat Korea 4–1 in the Final to be crowned 𝗖𝗵𝗮𝗺𝗽𝗶𝗼𝗻𝘀 of the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/yZQbynjxDt---Advertisement---— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 7, 2025
शुरुआत से ही बना ली थी मैच में पकड़
भारतीय टीम ने फाइनल के मैच में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया था. टीम मैदान के बाहर से ही पूरी तरह से तैयार होकर आई थी और खेल के 30वें सेकेंड में ही पहला गोल दाग 1-0 की बढ़त हासिल की थी. फॉरवर्ड खिलाड़ी सुखजीत ने पहला गोल किया था. पहला क्वार्टर इसी बढ़त के साथ खत्म हुआ.
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे क्वार्टर में और तेजी दिखाई और दिलप्रीत ने मौका मिलते ही भारत की बढ़त को 2-0 का कर दिया. हाफ टाइम तक टीम इंडिया की बढ़त 2-0 की हो चुकी थी. दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने 2 गोल और किए और पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ बना ली.
विश्व कप 2026 में पक्की की जगह
बिहार के राजगीर में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जीत हासिल करते ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी अपना टिकट पक्का कर लिया है. साल 2026 में हॉकी का विश्व कप नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाला है. जो भी एशियाई टीम एशिया कप के खिताब को जीतती है उसे विश्व कप में सीधी एंट्री मिलती है. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने ये कमाल किया है.