---Advertisement---

अन्य खेल

जैनिक सिनर को तगड़ा झटका! डोपिंग प्रतिबंध के चलते लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर नामांकन रद्द

जैनिक सिनर वर्तमान में दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलड़ी हैं, जो मार्च 2024 में दो बार ड्रग टेस्ट में फेल हुए थे. उनके सैंपल में प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड क्लॉस्टेबोल के अंश पाए गए थे.

Jannik Sinner
Jannik Sinner

Jannik Sinner’s Nomination Cancelled For Laureus Award: इटली के वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस स्टार जैनिक सिनर को लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड की दौड़ से बाहर कर दिया गया है. गुरुवार को लॉरियस अकादमी के अध्यक्ष सीन फिट्ज़पैट्रिक ने इस बात की पुष्टि की. सिनर के नामांकन रद्द होने की वजह उनके खिलाफ डोपिंग नियमों का उल्लंघन रही, जिसके चलते उन पर तीन महीने का प्रतिबंध लगाया गया है.

जैनिक सिनर मौजूदा यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन हैं, जो मार्च 2024 में दो बार ड्रग टेस्ट में फेल हुए थे. उनके सैंपल में प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड क्लॉस्टेबोल के अंश पाए गए थे. सिनर का लॉरियस अवार्ड से बाहर होना उनके लिए एक शानदार साल में एक बड़ा झटका है.

---Advertisement---

लॉरियस अवॉर्ड अकादमी का बड़ा फैसला

जैनिक सिनर को लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब उनका नाम आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया गया है. लॉरियस अवॉर्ड अकादमी के अध्यक्ष और न्यूजीलैंड के पूर्व रग्बी खिलाड़ी सीन फिट्ज़पैट्रिक ने इस फैसले पर कहा, “लॉरियस अकादमी की चर्चा के बाद, हमने तय किया कि जैनिक सिनर अब इस साल के लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए योग्य नहीं हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने इस मामले और संबंधित वैश्विक निकायों के फैसलों पर ध्यान दिया है. हालांकि परिस्थितियों को समझते हुए, हम मानते हैं कि तीन महीने का प्रतिबंध नामांकन के लिए अयोग्य बनाता है. जैनिक और उनकी टीम को इस फैसले की जानकारी दे दी गई है.”

---Advertisement---

फ्रेंच ओपन में वापसी करेंगे सिनर

23 वर्षीय जैनिक सिनर ने इसी महीने की शुरुआत में स्वीकार किया कि यह उनकी टीम की गलती थी और उन्होंने आंशिक जिम्मेदारी लेते हुए तीन महीने के निलंबन को स्वीकार कर लिया. हालांकि, उनका निलंबन 4 मई को समाप्त हो रहा है, जिससे वह फ्रेंच ओपन 2025 में भाग लेने के लिए समय पर वापसी कर सकेंगे.

लॉरियस अवॉर्ड्स का इतिहास

लॉरियस अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जिसमें विजेताओं का चयन करने के लिए 69 प्रसिद्ध एथलीटों का एक पैनल लॉरियस अकादमी का गठन करता है. 2024 में, नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड पांचवीं बार लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता था. नामांकन सूची से सिनर के नाम को हटा दिए जाने के बाद, इस साल के पुरस्कार के लिए अब शॉर्टलिस्ट किए गए बाकी एथलीट ही दावेदारी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ‘ये मेरा आखिरी ICC टूर्नामेंट…’ दिग्गज खिलाड़ी के बयान से क्रिकेट जगत में हलचल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

CSK vs PBKS Live Score: चेन्नई को लगा तीसरा झटका, हरप्रीत ने जडेजा को भेजा पवेलियन

Apr 30, 2025
CSK vs PBKS
  • 20:27 (IST) 30 Apr 2025

    CSK ने 10 ओवर में बनाए 89 रन

  • 20:05 (IST) 30 Apr 2025

    चेन्नई को लगा तीसरा झटका

  • 19:52 (IST) 30 Apr 2025

    CSK को लगा दूसरा झटका

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया है. मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

View All Shorts