Thailand Open 2025: लक्ष्य सेन हुए बाहर, उन्नति, आकर्शी और मालविका ने अगले दौर में बनाई जगह
Thailand Open 2025: थाईलैंड ओपन 2025 में लक्ष्य सेन और कई भारतीय शटलर पहले ही दौर में बाहर हो गए, जबकि उन्नति हुड्डा, आकर्शी कश्यप और मालविका बंसोड़ ने अगले राउंड में जगह बनाई.
Thailand Open 2025: थाईलैंड ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, महिलाओं की एकल स्पर्धा में उन्नति हुड्डा, आकर्शी कश्यप और मालविका बंसोड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.
लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत बाहर
पुरुष एकल के राउंड ऑफ 32 में लक्ष्य सेन को आयरलैंड के न्हात गुयेन के खिलाफ कड़ी टक्कर मिली. मुकाबला तीन गेम तक चला, जहां लक्ष्य को 18-21, 21-9, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. एक अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत भी अपने मुकाबले में इंडोनेशिया के अल्वी फरहान से 13-21, 21-17, 16-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम
महिलाओं की ओर से उन्नति हुड्डा, आकर्शी कश्यप और मालविका बंसोड़ ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को खुशी दी.
उन्नति ने थाईलैंड की थामोनवान नितितिक्राई को रोमांचक मुकाबले में 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी.
आकर्शी ने जापान की काओरु सुगियामा को 21-16, 20-22, 22-20 से हराया.
मालविका ने तुर्की की नेस्लिहान यिगित को 21-12, 13-21, 21-17 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.
रक्षिता और अनुपमा का सफर समाप्त
हालांकि, रक्षिता रामराज और अनुपमा उपाध्याय अपने मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर सकीं. रक्षिता को सिंगापुर की येओ जिया मिन ने 18-21, 7-21 से हराया. वहीं अनुपमा को थाईलैंड की स्टार रैचानोक इंतानोन के हाथों 11-21, 9-21 से हार झेलनी पड़ी.
किदांबी श्रीकांत भी हुए बाहर
पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत के लिए भी यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा. वह क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे मुकाबले में थारुण मन्नेपाली से 15-21, 17-21 से हारकर मुख्य दौर में जगह नहीं बना सके. पहले क्वालिफायर मैच में श्रीकांत ने शंकर सुब्रमण्यम को 21-15, 21-17 से हराया था.
ये भी पढ़ें:- Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के लिए गुड न्यूज, भारतीय सेना में मिला बड़ा पद